पिछले चार सालों शादी का झांसा देकर कई बार किया दुष्कर्म, अब पहुंचा सलाखों के पीछे…

सरगुजा। रेप और छेड़छाड़ के कड़े कानून बनाए गए हैं बावजूद इसके ऐसी घटना कम होने का नाम नहीं ले रही है। आए दिन युवती व महिलाओं को हवस का शिकार बना रहे हैं। ऐसा ही एक मामला छत्तीसगढ़ के सरगुजा जिले से सामने आया हैं। जहां एक 22 साल का युवक शादी का झांसा देकर युवती से दुष्कर्म किया। अब पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर दिया है। मिली जानकारी के अनुसार, मामला सीतापुर थानाक्षेत्र एक गांव का है।

दरअसल, यहां रहने वाली एक युवती सीतापुर पुलिस थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है। युवती का आरोप है कि ग्राम बेलजोरा निवासी 22 वर्षीय युवक विशाल लकड़ा के द्वारा उसे शादी का झांसा देकर लगभग 04 वर्षों तक बलात्कार करते हुए दैहिक शोषण किया गया, लेकिन जब पीड़िता ने उससे शादी करने की बात कही तो उसने शादी करने से इंकार कर दिया।

वहीं इधर पीड़िता की रिपोर्ट पर सीतापुर पुलिस ने पूरे मामलें के त्वरित एक्शन लेते हुए शादी का झांसा देकर 04 वर्षों तक बलात्कार करने वाले ग्राम बेलजोरा निवासी 22 वर्षीय आरोपी विशाल कुमार लकड़ा को गिरफ्तार किया है और उसके खिलाफ नामजद FIR दर्ज करते हुए उसे न्यायिक रिमांड पर सेंट्रल जेल अंबिकापुर भेज दिया है।

error: Content is protected !!