IND vs ENG: भारत के खिलाफ पहले टेस्ट के लिए इंग्लैंड टीम का ऐलान, देखें स्क्वाड

IND vs ENG: भारत के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के पहले टेस्ट के लिए इंग्लैंड की टीम का ऐलान गुरुवार, 5 जून को कर दिया गया है। यह पहला टेस्ट 20 जून से हेडिंग्ले मैदान पर खेला जाएगा। बेन स्टोक्स की कप्तानी वाली टीम में सरे के गेंदबाजी ऑलराउंडर जेमी ओवरटन की तीन साल बाद टेस्ट टीम में वापसी हुई है। ओवरटन ने जून 2022 में हेडिंग्ले में न्यूजीलैंड के खिलाफ डेब्यू किया था, और अब उन्हें फिर से टीम में शामिल किया गया है।

इंग्लैंड के तेज गेंदबाज गस एटकिंसन चयन के लिए उपलब्ध नहीं हैं क्योंकि उन्हें हाल ही में जिम्बाब्वे के खिलाफ टेस्ट मैच में हैमस्ट्रिंग की चोट लगी थी। इसके अलावा, ब्रायडन कार्स, जैकब बेथेल और क्रिस वोक्स को भी टीम में जगह मिली है, जिन्होंने आखिरी बार दिसंबर में न्यूजीलैंड दौरे पर खेला था। वेस्टइंडीज के खिलाफ एकदिवसीय मैच में दाहिने हाथ की छोटी उंगली में फ्रैक्चर का सामना करने वाले ओवरटन की फिटनेस पर इंग्लैंड की मेडिकल टीम लगातार नजर रख रही है।

भारत के खिलाफ पहले टेस्ट के लिए इंग्लैंड की टीम

बेन स्टोक्स (कप्तान), शोएब बशीर, जैकब बेथेल, हैरी ब्रूक, ब्रायडन कार्स, सैम कुक, जैक क्रॉली, बेन डकेट, जेमी ओवरटन, ओली पोप, जो रूट, जेमी स्मिथ, जोश टंग, क्रिस वोक्स।

इंग्लैंड दौरे के लिए भारत की टीम

शुभमन गिल (कप्तान), यशस्वी जयसवाल, केएल राहुल, ऋषभ पंत (उपकप्तान, विकेटकीपर), ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), रविंद्र जडेजा, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, आकाश दीप, प्रसिद्ध कृष्णा, साई सुदर्शन, अभिमन्यु ईश्वरन, करुण नायर, नितीश कुमार रेड्डी, वाशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर, अर्शदीप सिंह।

error: Content is protected !!