Bengaluru Stampede: मृतकों के परिवार को 10-10 लाख रुपये देगी RCB….

नई दिल्ली। बेंगलुरु के चिन्नास्वामी स्टेडियम के बाहर बुधवार शाम भगदड़ मच गई। इस हादसे में 11 लोगों की मौत हो गई। वहीं, 41 से ज्यादा लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।इस घटना पर रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) फ्रेंचाइजी ने दुख प्रकट करते हुए मृतकों के परिवारजनों को 10-10 लाख रुपये दान देने का एलान किया है। बुधवार को  सीएम ने मृतकों के परिजनों के लिए 10 लाख रुपये मुआवजे की घोषणा की।

स्टेडियम गेट पर मची थी भगदड़

आरसीबी ने 18वें सीजन में जाकर पहली बार आईपीएल का खिताब जीता। टीम बुधवार को अहमदाबाद से बेंगलुरु पहुंची तो फैंस टीम की एक झलक पाने के लिए बेताब हो उठी। लाखों की तादाद में आरसीबी फैंस चिन्नास्वामी स्टेडियम के बाहर विक्ट्री परेड देखने पहुंचे। स्टेडियम के बाहर भीड़ बेकाबू हो उठी। गेट के नजदीक लोगों के बीच भगदड़ मची और कई लोगों की मौत हो गई।

कर्नाटक सरकार ने क्या कहा?

मुख्यमंत्री सिद्दरमैया ने कहा कि सरकार घायलों को मुफ्त इलाज भी मुहैया कराएगी। घटना पर गहरा दुख व्यक्त करते हुए उन्होंने कहा कि यह त्रासदी नहीं होनी चाहिए थी। सरकार इस घटना पर गहरा दुख व्यक्त करती है। उन्होंने मामले की मजिस्ट्रेट जांच के आदेश दिए हैं। उन्होंने कहा कि वह इस घटना का बचाव नहीं करना चाहते। उनकी सरकार इस पर राजनीति नहीं करेगी। किसी को भी इतनी बड़ी भीड़ की उम्मीद नहीं थी। स्टेडियम की क्षमता केवल 35 हजार लोगों की है, लेकिन दो-तीन लाख लोग आ गए।

उपमुख्यमंत्री डीके शिवकुमार ने कहा कि भीड़ अनियंत्रित हो गई और पुलिस के लिए स्थिति को संभालना मुश्किल हो गया था, जिससे हमें जुलूस रोकना पड़ा। शिवकुमार ने लोगों से शांत रहने और नहीं घबराने की अपील की। उन्होंने पुलिस कमिश्नर और अन्य अधिकारियों से बात की, ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि स्थिति नियंत्रण में है। कार्यक्रम के दौरान कुप्रबंधन के लिए आयोजकों पर सवाल उठाए जा रहे हैं।

error: Content is protected !!