बकरीद पर वक्फ बोर्ड अध्यक्ष सलीम राज ने मुस्लिम समुदाय से की ये अपील…

रायपुर। मुस्लिम समुदाय 7 जून को बकरीद मनाने जा रहा है. इस अवसर पर कुर्बानी को लेकर छत्तीसगढ़ वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष डॉक्टर सलीम राज ने मुस्लिम समुदाय से त्योहार इस तरीके से मनाने की अपील की है, जिससे पड़ोसियों को कोई तकलीफ न हो.

डॉक्टर सलीम राज ने कहा कि यह त्योहार शांति का, भाईचारे का त्यौहार है. बुराई को खत्म करने क़ुर्बानी दी जाती है. सभी से गुज़ारिश है कि सोशल मीडिया पर कुर्बानी की तस्वीरें और वीडियो न डालें. सार्वजनिक जगह पर कुर्बानी ना करें.

डॉ. राज ने कहा कि अपने घर पर कुर्बानी करें और चारों तरफ से उस जगह कों ढंक कर करें. इसके अलावा नालियों में खून न बहाए. कुर्बानी के खून को गड्ढा करके ढंक दें. इसके साथ शासन-प्रशासन के नियमों का पालन करने की अपील की है.

error: Content is protected !!