सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया में अप्रेंटिसशिप पदों पर नौकरी पाने का सुनहरा मौका, जानें सभी जरूरी डिटेल्स

जॉब डेस्क। बैंक में सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए खुशखबरी है। सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया में अप्रेंटिसशिप के बंपर पदों पर भर्ती निकाली गई है। जो भी उम्मीदवार ग्रेजुएट हैं वे इस भर्ती में शामिल होने के लिए ऑनलाइन माध्यम से नेशनल अप्रेंटिसशिप ट्रेनिंग स्कीम (NATS) की ऑफिशियल वेबसाइट nats.education.gov.in पर जाकर फॉर्म भर सकते हैं। इसके साथ ही आप इस पेज पर दिए डायरेक्ट लिंक का उपयोग करके भी सीधे आवेदन प्रक्रिया पूर्ण कर सकते हैं। एप्लीकेशन फॉर्म भरने की लास्ट डेट 23 जून 2025 निर्धारित है।

योग्यता एवं मापदंड

इस भर्ती में भाग लेने के लिए अभ्यर्थी ने किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी/ संस्थान/ सेंट्रल यूनिवर्सिटी से किसी भी स्ट्रीम में स्नातक या समकक्ष उत्तीर्ण किया हो। इसके साथ ही अभ्यर्थी की न्यूनतम आयु 20 वर्ष एवं अधिकतम आयु 30 साल से ज्यादा नहीं होनी चाहिए। हालांकि आरक्षित श्रेणी के अभ्यर्थियों को ऊपरी उम्र में नियमानुसार छूट दी जाएगी। ध्यान रखें की उम्र की गणना 31 मई 2025 के अनुसार की जाएगी।

एप्लीकेशन प्रॉसेस

इस भर्ती में आवेदन के लिए आपको सर्वप्रथम NATS की ऑफिशियल वेबसाइट nats.education.gov.in पर जाकर पहले खुद को रजिस्टर करना होगा। रजिस्ट्रेशन होने के बाद अभ्यर्थी लॉग इन के माध्यम से अन्य डिटेल भरकर आवेदन प्रक्रिया पूर्ण कर लें। इसके बाद अभ्यर्थी निर्धारित शुल्क जमा कर दें और पूर्ण रूप से भरे हुए फॉर्म का एक प्रिंटआउट निकालकर अपने पास सुरक्षित रख लें।

एप्लीकेशन फीस

इस भर्ती में शामिल होने के लिए जनरल, ओबीसी वर्ग को 800 रुपये, एससी/ एसटी/ ईडब्ल्यूएस एवं सभी वर्ग की महिला उम्मीदवारों को 600 रुपये फीस के रूप में जमा करना होगा। पीएच कैंडिडेट्स के लिए एप्लीकेशन फीस 400 रुपये तय की गई है। आवेदन शुल्क का भुगतान ऑनलाइन माध्यम से किया जा सकता है। अभ्यर्थियों को बता दें कि निर्धारित शुल्क के साथ GST शुल्क का भुगतान अलग से करना होगा।

भर्ती विवरण

इस भर्ती के माध्यम से अप्रेंटिसशिप के कुल 4500 रिक्त पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी। ध्यान रखें कि अप्रेंटिसशिप की अवधि 12 महीने यानी कि एक वर्ष के लिए होगी। भर्ती से जुड़ी विस्तृत डिटेल के लिए अभ्यर्थी ऑफिशियल नोटिफिकेशन का अवलोकन अवश्य कर लें।

error: Content is protected !!