बुजर्ग ने लगाई फांसी लगाकर की आत्महत्या, जांच में जुटी पुलिस…

भानुप्रतापपुर। छत्तीसगढ़ के भानुप्रतापपुर में एक 60 वर्षीय बुजुर्ग ने फांसी लगाकर खुदखुशी कर ली. इस घटना से इलाके में सनसनी फैल गई है. आत्महत्या का कारण अबतक अज्ञात है. सूचना पर पहुंची पुलिस ने मर्ग कायम कर शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा और मामले की जांच में जुट गई है.

जानकारी के मुताबिक, मृतकी की पहचान 60 वर्षीय हरपाल सिंह धुन्ने है. वह भानुप्रतापपुर में गुरुद्वारा के सामने रहता था. हरपाल सिंह धुन्ने सुबह करीब 4:00 बजे घर से बाहर निकला था. इसके बाद उसने मुख्य मार्ग पर स्थित एक दुकान के शेड में फांसी लगा ली. आज सुबह सैर पर निकले लोगों की नजर जब शव पर पड़ी, तो उन्होंने तत्काल इसकी सूचना पुलिस को दी.

फिलहाल इस मामले में पुलिस आत्महत्या के पीछे की वजह जानने के लिए परिजनों और परिचितों से पूछताछ करने में जुटी हुई है.

error: Content is protected !!