BIG NEWS: पुणे में इंद्राणी नदी पर बना पुल ढहा, 15-20 पर्यटकों के बहने की संभावना…

पुणे, महाराष्ट्र। इस वक्त महाराष्ट्र के पुणे से बड़ी खबर सामने आ रही है। यहां पिंपरी-चिंचवड़ पुलिस स्टेशन के अंतर्गत कुंदामाला गांव के पास इंद्रायणी नदी पर एक पुल ढह गया। पिंपरी चिंचवड़ पुलिस के मुताबिक़ इस हादसे में 10 से 15 लोगों के बहने की सभावना जताई गई है। जबकि 5 से 6 लोगों को बचा लिया गया है। जानकारी के अनुसार यह पैदल पुल था।

इस वजह से हुआ हादसा

बताया जा रहा है कि, रविवार होने के कारण पर्यटकों की भीड़ थी, इसलिए आशंका है कि पुल ढह गया और कई पर्यटक इंद्रायणी में डूब गए। घटना की सूचना मिलने के बाद स्थानीय पुलिस, ग्रामीण और आपदा राहत कर्मी मौके पर पहुंचे और बचाव कार्य शुरू कर दिया गया है।

पिछले दो दिनों से मावल इलाके में भारी बारिश हो रही है और इंद्रायणी का जलस्तर बढ़ गया है। इसके कारण एजेंसियों द्वारा नदी में गिरे पर्यटकों को बचाने के लिए जी-जान से प्रयास किए जा रहे हैं।

error: Content is protected !!