प्रदेश में आज से खुल गए स्कूल : मंत्री केदार कश्यप बोले – युक्तियुक्तकरण से बेहतर हो रही स्थितियां, शिक्षा हित में शिक्षकों को निर्णय लेने की जरूरत

रायपुर. छत्तीसगढ़ में युक्तियुक्तकरण के बाद आज से स्कूल खुल गए हैं. इस मामले में मंत्री केदार कश्यप ने कहा, शिक्षा हित में जो भी निर्णय लेना पड़ेगा लेंगे. इससे स्थितियां बेहतर हो रही है. शिक्षा हित में शिक्षकों को निर्णय लेने की आवश्यकता है.

पीसीसी चीफ दीपक बैज के नोटिस पर मंत्री केदार कश्यप ने कहा, अवैध धर्मांतरण के खिलाफ दीपक बैज का बयान नहीं आया. दीपक बैज का मत्तांतरण हो चुका है. अवैध अतिक्रमण पर मंत्री कश्यप ने कहा, अवैध अतिक्रमण पर राज्य सरकार गंभीर है. जो भी अवैध अतिक्रमण होगा उस पर कार्रवाई होगी.

पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने राज्यपाल और विधानसभा अध्यक्ष पर सवाल उठाया है. इस पर मंत्री केदार कश्यप ने कहा, भूपेश बघेल जबरदस्ती तूल दे रहे हैं. राजनीतिकरण करना भूपेश बघेल को शोभा नहीं देता.

error: Content is protected !!