मुढ़ीपार की शिविर में रिकार्ड 106 यूनिट रक्त एकत्र

रायपुर में भर्ती नांदगांव के मरीजों को रक्त की जरूरत पूरी करने का संकल्प

राजनांदगांव। राष्ट्र रक्षक मंच के द्वारा ग्राम मुढ़ीपार में 3 मार्च मुढ़ीपार (खैरागढ़) में युवा रक्तदान महोत्सव का आयोजन किया गया था। जिसमें 106 यूनिट जीवन रक्षक रक्त समर्पण का कार्यक्रम जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. मिथलेश चौधरी सर के मुख्य आतिथ्य एवं जिला पंचायत सदस्य विप्लव साहू के अध्यक्षता में संपन्न हुआ रक्तवीरांे को मुख्य अतिथि के हाथों से प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।
इस कार्यक्रम में खैरागढ़ बीएमओ विवेक बिसेन एवं मातृशक्ति श्रीमती राधिका भावेश साहू, श्रीमती तिलेश्वरी कुमेश साहू, मूलचंद जैन ने भी रक्तदान महोत्सव में रक्त आहुति दी। रक्तदान कर युवाआंे को रक्तदान के लिए प्रोत्साहित किया।
राष्ट्र रक्षक मंच के सदस्यों ने डॉ. चौधरी से उप स्वास्थ्य केंद्र में सुविधाओं एवं स्टाफ नर्स की कमी और एमबीबीएस डॉ. को पांच दिन प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में रहने के विषय मे विस्तार से चर्चा की जिसे श्री चौधरी ने तुरंत स्वीकृत कर रक्तदान संस्था की तारीफ की।
जिला अस्पताल ब्लड बैंक से डॉ. दामिनी नाग, एसआर पाल टेक्नीशियन, चुमेश साहू काउंसलर जगदीश सोनी, रसिक भाई रायचा एवं पैरामेडिकल टीम के योगदान से शिविर सफल रहा,आशीर्वाद ब्लड़ बैंक रायपुर की टीम द्वारा भी रक्तदान शिविर में रक्त एकत्र किया गया जिससे रायपुर में भर्ती राजनांदगांव के मरीजों की रक्त की जरूरत को पूरी की जाएगी।
कार्यक्रम में साहू समाज के मंडल अध्यक्ष लादूराम साहू, युवा प्रकोष्ठ अध्यक्ष कुमेश साहू, खेमलाल सिन्हा, प्रदेश महामंत्री एवं विधायक प्रतिनिधि गौतम चंद जैन, सरपंच प्रतिनिधि घनश्याम सिन्हा, जनपद सदस्य टोप सिंह राजपूत, उपसरपंच पंचू राम साहू, कोमलचंद जैन, मूलचंद जैन, कोमलचंद कोटडिया, हरीराम साहू, नरोत्तम सिन्हा, संतोष सिन्हा, जिला रक्तवीर संगठन संघ के अध्यक्ष फनेन्द्र जैन, उपाध्यक्ष रघुनाथ वर्मा, नागेश यदु, कोषाध्यक्ष हेमलाल साहू मीडिया प्रभारी नरेंद्र सिंग पूरे समय रक्तदान शिविर में उपस्थित रहकर रक्तदानियों का हौसला बढ़ाया।

 

 

error: Content is protected !!