10 साल की अनविका ने एवरेस्ट बेस कैंप तक की चढ़ाई, माइनस 10 डिग्री तापमान में किया सफर…

रायपुर। 10 साल की अनविका अग्रवाल ने एवरेस्ट के बेस कैंप तक की कठिन चढ़ाई सफलतापूर्वक पूरी कर ली है. राजधानी रायपुर की रहने वाली अनविका ने यह कारनामा बिना किसी पर्वतारोहण प्रशिक्षण के कर दिखाया है. अवनिका ने 11 दिन का यह अभियान माइनस 10 डिग्री सेल्सियस तापमान में पूरा किया.

इसके साथ ही 5,364 मीटर ऊंचाई वाले इस दुर्गम सफर को पूरा करने वाली अवनिका का नाम सबसे कम उम्र की पर्वतारोहियों में दर्ज हो गया है. अनविका ने पर्वतारोहण के लिए कोई विशेष ट्रेनिंग नहीं ली थी. उन्होंने यह उपलब्धि अपने माता-पिता और बहन के साथ नियमित दौड़ और सीढ़ियां चढ़ने की प्रैक्टिस के बलबूते हासिल की. अब अनविका का अगला लक्ष्य एवरेस्ट की चोटी तक पहुंचने का है.

माता-पिता बने हमसफर

एवरेस्ट बेस कैंप तक की चुनौतीपूर्ण यात्रा में अनविका के माता-पिता भी उनके साथ रहे. सर्द मौसम और कठिन परिस्थितियों के बावजूद अनविका ने साहस नहीं छोड़ा. यात्रा के दौरान थोड़ी तबीयत खराब होने के बावजूद उन्होंने हिम्मत दिखाई और लक्ष्य पूरा किया. अनविका को पढ़ने-लिखने का बेहद शौक है. 10 साल की उम्र में ही उन्होंने एक बुक भी लिखी है.

error: Content is protected !!