केंद्रीय मंत्री अमित शाह ने दी एनएफएसयू की सौगात, अपराधों के वैज्ञानिक जांच के लिए तैयार होगी नई पीढ़ी…

रायपुर। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने नेशनल फॉरेंसिक साइंस यूनिवर्सिटी (एनएफएसयू) के शिलान्यास के साथ सीएफएसएल के अस्थाई परिसर का उद्घाटन किया. आयोजन में मुख्यमंत्री विष्णु देव साय, विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह के अलावा अनेक विश्वविद्यालय के डीन, एचओडी, हाई कोर्ट के अधिवक्ताओं के अलावा एसआई भर्ती अभ्यर्थी शामिल हुए.

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की मौजूदगी में कार्यक्रम के दौरान क्रिमिनल जस्टिस सिस्टम के साथ फॉरेंसिक साइंस के कार्यक्रम में तीन नए प्रावधानों पर चर्चा होगी. कार्यक्रम के बाद गृह मंत्री शाह होटल मेफेयर रिसॉर्ट में शाम 4.20 से 6.20 बजे बीच छत्तीसगढ़ एवं पड़ोसी राज्यों के डीजीपी और एडीजीपी के साथ सुरक्षा संबंधित बैठक करेंगे. वहीं शाम 6.30 से 8 बजे के बीच वामपंथी उग्रवाद पर सुरक्षा की समीक्षा बैठक करेंगे.

होटल मेफेयर में रात्रि विश्राम के बाद 23 जून को सुबह 11.15 बजे बीएसएफ के हेलीकॉप्टर से बीएसएफ कैंप इरकभट्टी, नारायणपुर जाएंगे. अबूझमाड़ क्षेत्र के ग्रामीणों के साथ संवाद, ग्राम भ्रमण और बीएसएफ कैंप इरकभट्टी में दोपहर का भोजन करेंगे और कैंप में ही बीएसएफ के जवानों के साथ संवाद कार्यक्रम में शामिल होंगे.

error: Content is protected !!