वाणिज्यिक कर विभाग में बड़ा फेरबदल: 28 अधिकारियों का किया गया तबादला, आदेश जारी…

रायपुर। छत्तीसगढ़ शासन के वाणिज्यिक कर विभाग ने 23 जून 2025 को एक बड़ा प्रशासनिक आदेश जारी करते हुए राज्यभर के 28 वाणिज्यिक कर अधिकारियों का तबादला किया है। यह तबादले विभागीय अनुशासन, प्रशासनिक सुचारू संचालन और दक्षता को ध्यान में रखते हुए तत्काल प्रभाव से लागू किए गए हैं।

दो अलग-अलग आदेश, 28 अधिकारियों को नई जिम्मेदारी

जारी आदेश के तहत सहायक आयुक्त और संयुक्त आयुक्त स्तर के कुल 28 अधिकारियों को इधर-उधर किया गया है। इनमें से कुछ अधिकारियों को संयुक्त आयुक्त (राज्य कर) के रूप में पदस्थ किया गया है, जबकि कुछ को राज्य कर अधिकारी (BIU) और ऑडिट शाखा की जिम्मेदारी सौंपी गई है।

देखें आदेश

सहायक आयुक्त अधिकारियों की ट्रांसफर लिस्ट

संयुक्त आयुक्त अधिकारियों की ट्रांसफर लिस्ट

error: Content is protected !!