BSF Soldier Firing: पंजाब में अमृतसर के खासा बीएसएफ सेंटर में आज दिल दहला देने वाली घटना हुई. सेंटर में आज बीएसएफ के एक जवान ने फायरिंग कर दी. इस फायरिंग में पांच बीएसएफ जवानों की मौत हो गई, जिनमें तीन हवलदार शामिल हैं. जबकि फ़ायरिंग करने वाले सिपाही ने खुद को भी गोली मारकर आत्महत्या की.
फायरिंग में दो जवान भी घायल
बताया जा रहा है कि ये घटना आज सुबह करीब 10 बजे हुई. फायरिंग में दो जवान भी घायल हुए हैं, जिनका इलाज चल रहा है. फिलहाल बीएसएफ के सीनियर अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं. वहीं अभी घटना के कारण की जानकारी सामने नहीं आई है.
अमृतसर और अटारी बॉर्डर के बीच है BSF का ख़ासा परिसर
बता दें कि BSF का ख़ासा परिसर अमृतसर और अटारी बॉर्डर के बीच है. डीआईजी बीएसएफ का ऑफ़िस भी इसी सेंटर में है और अटारी बॉर्डर का सारा डिप्लॉमेंट यहीं से होता है.