अटल आवास में छापेमारी; 125 से अधिक घरों में पुलिस की दबिश, गांजा समेत तलवार जब्त…

राजनांदगांव। क्षेत्र में चोरी, लूट, झपटमारी, चाकूबाजी, नशीले पदाथों की तस्करी आदि की घटना की रोकथाम के लिए आज यानि 27 जून को थाना प्रभारी बसंतपुर निरीक्षक एमन साहू, ओपी चिखली प्रभारी निरीक्षक उमेश बघेल, ओपी सुरगी प्रभारी निरीक्षक संकरगिरी गोस्वामी, ओपी तुमडीबोड़ प्रभारी दिलीप पटेल, ओपी सुकुलदैहान प्रभारी मनीष धु्रव सहित लगभग 150 से अधिक पुलिस अधिकारियों/कर्मचारियों द्वारा थाना कोतवाली क्षेत्रांतर्गत अटल आवास लखोली के आवासीय परिसर में जाकर वहां स्थित 125 से अधिक घरों को चेक किया गया एवं उनमें रहने वाले लोगों की भी तलाशी ली गई वहां रह रहे मकान मालिकों, किरायेदारों व अन्य बाहरी मुसाफिरों की भी चेकिंग की गई। चेकिंग के दौरान लोगों के आधार कार्ड, पेनकार्ड, ड्राईविंग लायसेंस, आदि चेक कर तस्दीक किया गया। गुण्डा बदमाश, निगरानी बदमाश तथा उपद्रिवि तत्वों की भी चेकिंग की गई इस दौरान एक व्यक्ति के पास गांजा के पौधा जप्त किया गया उसके विरूद्ध एन.डी.पी.एस. एक्ट के तहत् कार्यवाही की गई एवं एक व्यक्ति के पास से 1 तलवार मिलने पर उसके विरूद्ध आर्म्स एक्ट के तहत् कार्यवाही की गई। इस प्रकार जिले के अन्य संदिग्ध इलाकों में कॉबिंग गस्त एवं चेकिंग आगे भी जारी रहेगी।

error: Content is protected !!