अब पासपोर्ट हुआ स्मार्ट, जानिए ई-पासपोर्ट क्या है और कैसे बनवाएं…

Passport Seva 2.0: अब पासपोर्ट बनवाने का तरीका पहले से ज्यादा आसान और स्मार्ट हो गया है. विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने हाल ही में पासपोर्ट सेवा कार्यक्रम 2.0 की शुरुआत की है, जिसमें ई-पासपोर्ट की सुविधा को देशभर में लागू किया जा रहा है. इसका एलान 13वें पासपोर्ट सेवा दिवस के मौके पर किया गया.

ई-पासपोर्ट की शुरुआत को विदेश मंत्री ने एक बड़ी उपलब्धि बताया है और कहा है कि इससे पासपोर्ट प्रक्रिया तेज और ज्यादा सुरक्षित हो जाएगी. अब सवाल उठता है कि ई-पासपोर्ट क्या होता है, इसे कौन बनवा सकता है, और प्रक्रिया क्या है? आइए आपको आसान भाषा में सब कुछ समझाते हैं.

ई-पासपोर्ट क्या होता है? (Passport Seva 2.0)

ई-पासपोर्ट एक स्मार्ट पासपोर्ट होता है जिसमें एक छोटी कॉण्टैक्टलेस चिप लगी होती है. इस चिप में पासपोर्ट धारक की बायोमैट्रिक जानकारी, फोटो और जरूरी डिटेल्स सेव रहती हैं. इसकी मदद से एयरपोर्ट पर इमीग्रेशन प्रोसेस बहुत जल्दी और सुरक्षित तरीके से हो जाता है.

साथ ही, अब पुलिस वेरिफिकेशन भी तेजी से हो रहा है. mPassport Police App की मदद से यह प्रक्रिया अब सिर्फ 5 से 7 दिनों में पूरी हो रही है.

कहां-कहां शुरू हुई है ये सुविधा? (Passport Seva 2.0)

फिलहाल ई-पासपोर्ट की सुविधा देश के कुछ शहरों में शुरू की गई है जैसे: नागपुर, भुवनेश्वर, जम्मू, शिमला, रायपुर, अमृतसर, जयपुर, चेन्नई, हैदराबाद, सूरत, रांची जल्द ही यह सुविधा पूरे देश में उपलब्ध होगी.

कौन बनवा सकता है ई-पासपोर्ट? (Passport Seva 2.0)

हर भारतीय नागरिक जो पासपोर्ट बनवाने के लिए पात्र है, वह ई-पासपोर्ट के लिए आवेदन कर सकता है. यह सुविधा अब धीरे-धीरे सभी शहरों में लागू हो रही है और भविष्य में ई-पासपोर्ट ही मानक (स्टैंडर्ड) दस्तावेज बन जाएगा.

ई-पासपोर्ट के लिए जरूरी दस्तावेज (Passport Seva 2.0)

  • आधार कार्ड
  • पैन कार्ड
  • बैंक पासबुक
  • बिजली/पानी/गैस का बिल
  • जन्म प्रमाणपत्र
  • वोटर आईडी
  • ड्राइविंग लाइसेंस
  • मैट्रिक का सर्टिफिकेट

कैसे करें आवेदन? (Step-by-Step Process)

  1. पासपोर्ट सेवा पोर्टल (Passport Seva Portal) पर जाएं और खुद को रजिस्टर करें.
  2. लॉगिन करने के बाद “Apply for Fresh Passport / Re-issue” पर क्लिक करें.
  3. फॉर्म भरें और सावधानी से जानकारी सबमिट करें.
  4. “View Submitted Applications” में जाकर फीस जमा करें और अपॉइंटमेंट शेड्यूल करें.
  5. आप पासपोर्ट सेवा केंद्र (PSK) या पोस्ट ऑफिस पासपोर्ट केंद्र (POPSK) में जाकर बायोमेट्रिक एनरोलमेंट कर सकते हैं.
  6. अपॉइंटमेंट की रसीद और SMS में मिली डिटेल्स को संभाल कर रखें.
  7. अपॉइंटमेंट की तारीख पर अपने मूल दस्तावेजों के साथ PSK या RPO पर पहुंचें.
  8. अगर आपके इलाके में सुविधा उपलब्ध है, तो आप मोबाइल पासपोर्ट वैन को वेरिफिकेशन के लिए घर पर भी बुला सकते हैं.

ई-पासपोर्ट बनवाने की प्रक्रिया पूरी तरह से ऑनलाइन शुरू होती है, लेकिन वेरिफिकेशन के लिए आपको फिजिकल डॉक्युमेंट्स दिखाने होंगे. इसलिए अपने सभी दस्तावेज पहले से तैयार रखें.

error: Content is protected !!