Elon Musk Vs Donald Trump On One Big Beautiful Bill: ‘वन बिग ब्यूटीफुल बिल’ पर एक बार फिर से स्पेस-एक्स के मालिक एलन मस्क और अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप आर-पार की लड़ाई के मूड में आ गए हैं। हालात यह हो गया है कि बिल पर Elon Musk की खुली चुनौती के बाद डोनाल्ड ट्रंप आगबबूला हो गए हैं। ट्रंप ने बड़ी धमकी देते हुए अमेरिका से मस्क की दुकान को बंद (व्यापार बंद) कर देने की धमकी दे डाली है। ट्रंप ने मस्क पर सरकारी सब्सिडी का लाभ उठाने का आरोप लगाया है।
ट्रंप ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘ट्रुथ सोशल’ पर मस्क पर तीखा हमला करते हुए कहा कि मस्क को अब तक किसी भी इंसान से सबसे ज्यादा सरकारी सब्सिडी मिली है। उन्होंने कहा, “अगर ये सब्सिडी बंद हो जाए तो एलन मस्क को अपनी कंपनियां बंद करनी पड़ेंगी और उन्हें साउथ अफ्रीका वापस जाना होगा. न रॉकेट उड़ेंगे, न सैटेलाइट बनेंगे, न इलेक्ट्रिक कारें तैयार होंगी। इससे देश की बहुत बड़ी बचत होगी।

उन्होंने टेस्ला की एक टीम DOGE का भी ज़िक्र किया। अमेरिकी राष्ट्रुपति कहा कि उन्हें मस्क की सरकारी फंडिंग और कॉन्ट्रैक्ट्स की जांच करनी चाहिए।
ट्रंप और मस्क के बीच जुबानी जंग जारी
इससे पहले ट्रंप ने सोमवार को कहा, “एलन मस्क को बहुत पहले से पता था कि मैं इलेक्ट्रिक व्हीकल (EV) मैनडेट के खिलाफ हूं। ये एक बेवकूफी भरी नीति है। इलेक्ट्रिक कारें ठीक हैं, लेकिन किसी पर जबरन थोपी नहीं जानी चाहिए।
ट्रंप ने पार्टी बनाने की दी धमकी
ट्रंप के बयान से पहले मस्क ने भी तीखा हमला किया था। ‘वन बिग ब्यूटीफुल बिल’ पारित करने के लिए एलन मस्क ने डोनाल्ड ट्रंप को ‘खुली चुनौती’ देते हुए कहा कि ‘वन बिग ब्यूटीफुल बिल’ अगर पारित हुआ तो अगले ही दिन मैं अपनी अलग पार्टी बनाऊंगा। मस्क ने चेतावनी दी है कि अगर यह बिल पास होता है, तो वह “अमेरिका पार्टी” नाम से एक नई राजनीतिक पार्टी शुरू करेंगे।

मस्क का सीधा हमला: “यह ‘पॉर्की पिग पार्टी’ है”
मस्क ने X (पूर्व ट्विटर) पर लिखा, “यह विधेयक पांच ट्रिलियन डॉलर की रिकॉर्ड ऋण सीमा बढ़ाता है। यह स्पष्ट है कि हम अब एक पार्टी वाले देश में रहते हैं- ‘पॉर्की पिग पार्टी’! अब समय आ गया है एक ऐसी नई पार्टी का जो वाकई लोगों की परवाह करती हो।उन्होंने रिपब्लिकन नेताओं, खासकर हाउस फ्रीडम कॉकस के चेयरमैन एंडी हैरिस पर भी तीखा हमला बोला और कहा, “अगर आप सरकारी खर्च कम करने के नाम पर चुने गए हैं और फिर सबसे बड़ी कर्ज सीमा बढ़ाने वाले बिल के लिए वोट करते हैं, तो आपको शर्म आनी चाहिए।
ट्रंप के इस नए बिल में क्या है प्रस्ताव?
बता दें कि ट्रंप के ‘वन बिग ब्यूटीफुल बिल’ में इलेक्ट्रिक गाड़ियों (EV) पर मिलने वाली $7,500 की टैक्स छूट खत्म करने का प्रस्ताव है। अगर यह छूट हटा दी गई तो EV गाड़ियां महंगी हो जाएंगी। मस्क इस बदलाव के खिलाफ हैं क्योंकि इससे उनकी कंपनी टेस्ला और बाकी ग्राहकों को नुकसान होगा। ट्रंप ने जवाब में कहा कि वे पहले से ही इलेक्ट्रिक गाड़ियों को जरूरी बनाने की नीति के खिलाफ हैं। उन्होंने इसे बेवकूफी भरी योजना बताया और कहा कि यह जो बाइडेन सरकार की गलती है।