राजनांदगाँव। एक युवक रिषभ श्याम कवंर पिता रत्नेश श्याम कवंर निवासी केशर नगर के द्वारा भावुक होकर सायबर सेल पुलिस को सूचना दिया कि मां पताल भैरवी दर्शन कर अपने घर केशर नगर जा रहा था। रास्ते पर मेरा बैग कही गिर गया जिस पर सायबर सेल (सीसीटीव्ही) अभिषेक साहू के द्वारा शहर में लगे महराणा प्रताप चौक सीसीटीव्ही कैमरे में एक महिला बैग को उठाते हुये दिखाई दिये। उस महिला की पता तलाश कर महिला के पास से गुम बैग को सही सलामत बरामद कर उक्त युवक को सुपुर्द किया गया। जिस पर युवक द्वारा सायबर सेल टीम को साधुवाद दिया गया।

