बुजुर्ग महिला हुई डिजिटल अरेस्ट की शिकार, CBI अफसर बनकर ठग लिए 22 लाख रुपए…

दुर्ग। जिले में एक बार फिर से डिजिटल अरेस्ट का मामला सामने आया है।इस बार सायबर फ्राड ने एक बुजुर्ग महिला को अपना शिकार बनाया है। सायबर फ्राड ने मुंबई से अज्ञात फोन नंबर के द्वारा अपने आपको CBI का अधिकारी बताकर बुजुर्ग महिला को हवाला का डर दिखाया गया।

महिला को फोन से बताया गया की किसी ने उसके खाते में आधार कार्ड के जरिए 6 करोड 80 लाख रुपए जमा किए है। इस संबंध में उसे पुलिस गिरफ्तार करेगी।उसे जांच के लिए मुम्बई आना होगा।इसके कुछ देर बाद वीडियो कॉल के जरिए पुलिस की वर्दी पहने व्यक्ति से बात कराई गई। गिरफ्तारी से बचने के एवज में बुजुर्ग महिला ने 22 लाख रुपए ट्रांसफर कर दिए।

न्यू आदर्श नगर दुर्ग निवासी 79 वर्षीय सुभाषीनी जैम्स से दूसरे दिन फिर से रुपए की मांग की गई।तब उसे अहसास हुआ की उसके साथ ठगी हुई है।इसके बाद उसने पदमनाभपुर थाने में अपनी शिकायत दर्ज करवाई ।और अब पुलिस ने डिजिटल अरेस्ट का मामला दर्ज कर अपनी जांच को शुरू कर दिया है।

error: Content is protected !!