स्वच्छता सर्वेक्षण-2024: अहमदाबाद बना देश का सबसे साफ शहर…

Swachh Survekshan-2024: केंद्र सरकार ने स्वच्छता सर्वेक्षण-2024 का परिणाम जारी कर दिया है। इस बार गुजरात का अहमदाबाद देश का सबसे साफ शहर बना है। लिस्ट में दूसरे स्थान पर मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल है। भोपाल पिछले साल 5वें स्थान पर था। वहीं उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ ने तीसरा स्थान हासिल किया है। लखनऊ ने 44वें पायदान से छलांग लगाकर तीसरा स्थान पाया है। इस वर्ष की लिस्ट में बीजेपी शासित राज्यों का कब्जा है। राष्ट्रपति भवन में 17 जुलाई को आयोजित होने वाले सम्मान समारोह में इन शहरों को आमंत्रण मिला है। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू टॉप शहरों को अवॉर्ड प्रदान करेंगी।

बता दें कि हर साल की तरह इस बार भी जनसंख्या के आधार पर अलग-अलग श्रेणियों में शहरों का मूल्यांकन किया गया है। इससे साफ-सफाई में सुधार की होड़ बनी रहती है।

इस बार स्वच्छता रैंकिंग से बाहर हुए इंदौर, सूरत और नवी मुंबई जैसे शहर इस बार भी सफाई में उत्कृष्ट रहे हैं। हालांकि उन्हें ‘सुपर स्वच्छता लीग’ नामक विशेष श्रेणी में शामिल कर दिया गया है। यह श्रेणी पिछले साल बनाई गई थी और इसमें लगातार तीन साल तक टॉप-3 में रहने वाले शहरों को रखा गया है। पहले यह अवधि दो साल थी जिसे अब तीन साल कर दिया गया है।

इंदौर, सूरत जैसे 15 शहर ‘सुपर स्वच्छता लीग’ में

पिछले साल (2024) ही स्वच्छ सुपर लीग नाम की नई श्रेणी जोड़ी गई थी। इसमें दो साल से टॉप-3 में आने वाले शहरों को लिया गया था, लेकिन एक दिन पहले ही इसमें बदलाव कर अवधि 3 साल कर दी गई। पिछली बार लीग में सिर्फ 12 शहर थे, अब 15 हो गए हैं। इंदौर लगातार सात बार देश का नंबर-1 स्वच्छ शहर बन चुका है, लेकिन इस बार सूरत और नवी मुंबई के साथ रैंकिंग से बाहर रहेगा, क्योंकि स्वच्छता सुपर लीग में शामिल शहरों की रैंकिंग नहीं की जाती।

लीग में वही शहर शामिल होते हैं, जो पिछले तीन वर्षों में टॉप-3 में रहे हैं। भले ही स्वच्छता में स्वच्छ सुपर लीग अलग श्रेणी बना दी गई है, लेकिन देश के सभी शहरों को सफाई व्यवस्था के आधार पर 12500 में से अंक दिए जाएंगे। दरअसल, हर साल अलग-अलग कैटेगरी (50 हजार से ज्यादा और 10 लाख से अधिक आबादी) में टॉप करने वाले कुछ शहर लगातार टॉप-3 में बने हुए थे। इससे अन्य शहरों के लिए मुकाबले की जगह सीमित रह जाती थी।

error: Content is protected !!