छत्तीसगढ़: 6 करोड़ की धोखाधड़ी करने वाला डायरेक्टर गिरफ्तार

बलौदाबाजार। छत्तीसगढ़ में एक-एक करके चिटफंड कंपनियों के डायरेक्टर्स पुलिस के हत्थे चढ़ रहे हैं। ​बालौदाबाजार पुलिस ने 36 करोड़ की ठगी के आरोपी को दबोचा है। आरोपी ने अकेले बलौदाबाजार जिले में 6 करोड़ की ठगी की घटना को अंजाम दिया है।

जानकारी के अनुसार करहीबाजार पुलिस ने बीएन गोल्ड रियल स्टेट एंड एलायड कंपनी के डायरेक्टर संदीप सोंध को लुधियाना से गिरफ्तार किया है। पुलिस लंबे समय से आरोपी की पतासाजी कर रही थी। वहीं आरोपी के बारे में पुख्ता सबूत मिलने के बाद दबिश देकर लुधियाना से गिरफ्तार किया है।

पुलिस ने बताया कि चिटफंड कंपनी का डायरेक्टर पूरे प्रदेश से 36 करोड़ की ठगी की है। वहीं बालौदाबाजार जिले में लगभग 6 करोड़ की धोखाधड़ी की। वहीं 9 जिले में ठगी के 13 मामले दर्ज है। बता दें कि जिले में अबतक चिटफंड कंपनी के 19 डायरेक्टर्स गिरफ्तार हो चुके हैं।

 

error: Content is protected !!