घटिया सड़क या भवन के निर्माण के लिए प्रथम दृष्टि अपराधी कौन : फड़नवीस

टेक्निकल जांच अधिकारी ने कैसे बिल बनाया भुगतान के लिए अनुशंसा करने वाले भी अपराधी

राजनांदगांव। पूर्व नगरनिगम चेयर मेन वरिष्ठ कांग्रेसी अशोक फड़नवीस ने कहा कि किसी भी प्रकार के निर्माण कार्य के लिए संबंधित विभाग के साथ उस क्षेत्रका टेक्निकलअधिकारी जिम्मेदार है सड़कों की गुणवत्ता को लेकर जनता की शिकायत है ।
ग्रामीण हो या शहरी सड़कों के डामरीकरण को लेकर लोग परेशान हैं प्लांट से निकल रहे डामर के मटेरियल के तापमान की जांच करना जिम्मेदार टेक्निकल अधिकारी की होती है बिछाए जा रहे मटेरियल की गुणवत्ता के साथ उसके थिकनेस पर नजर रखने की सपूर्ण जिम्मेदारी इंजीनियर की होती है ठेकेदार के काम रोकना या बंद कराने की जवाबदारी भी होती है क्या उक्त इंजीनियर ऐसा किया है।  ठेकेदार के कार्य को सही साबित कर उसका बिल बनाना और भुगतान के लिए अनुशंसा कर्ता भी इंजीनियर ही होता है।
सड़क गुणवत्ता के लिए प्रथम दृष्टि देखा जाए तो जिम्मेदार विभाग और उसके इंजीनियर है उक्त जिम्मेदारों पर पहले कार्यवाही होनी चाहिए घटिया काम कराने वाले ही दोषी करने वालों से कही अधिक दोषी है।

error: Content is protected !!