सेंट्रल जेल में विधाराधीन बंदी ने किया आत्महत्या, फांसी के फंदे से लटका मिला शव…

दुर्ग।  छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले से एक बड़ी खबर निकलकर सामने आ रही है। यहां सेंट्रल जेल में एक विधाराधीन बंदी ने फांसी लगाकर की आत्महत्या कर ली है। इस घटना के बाद पूरे जेल प्रशासन में हड़कंप मच गया है। जेल में बंदी की आत्महत्या की सूचना पदमनाभपुर थाना पुलिस को दे दी है।

जानकारी के अनुसार, मृतक बंदी साल 2024 से जेल में बंद था। मृतक अपनी पत्नी की हत्या के मामले में विधाराधीन था। बंदी ने जेल में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली इस घटना के बाद पूरे जेल प्रशासन में हड़कंप मच गया है। बंदी की आत्महत्या की खबर मिलते ही अधिकारी मौके पर पहुंच चुके हैं और पदमनाभपुर थाना में भी घटना कोई सूचना दे दी गई है। अधिकारी इस पूरे मामले की जांच में जुट गए हैं।

error: Content is protected !!