समय रहते सूचना नहीं मिलने से आंदोलन स्थल पहुंच गये कोटवार
राजनांदगांव। प्रांतीय संगठन के आह्वान पर आज कलेक्टोरेट के सामने नैशनल हाईवे फ्लाई ओवर के नीचे होने वाला जिला कोटवार संघ का धरना-प्रदर्शन आंदोलन स्थगित हो गया है। समय रहते आंदोलन स्थगन की सूचना नहीं मिलने से आंदोलन करने यहां पहुंचे कोटवारों ने अपने जिला पदाधिकारियों के खिलाफ नाराजगी व्यक्त की।
0- नियमितीकरण व रूके मानदेय के भुगतान की मांग
विजय देशलहरे सोनेसरार, रोहित दास मानिकपुरी सिंगारपुर, धु्रव कुमार कोकपुर, मिलाप शेंडे पतोरा, शारदा बाई जंगलपुर, आत्माराम जारवाही सहित और भी कोटवारों ने आज दोपहर कलेक्टोरेट के पास बताया कि प्रांतीय आह्वान पर जिला कोटवार संघ का धरना-प्रदर्शन आंदोलन आज होना था जिसमें भागीदारी निभाने वे यहां आये हुए थे। यहां आने पर खबर मिली कि आंदोलन स्थगित हो गया है। कोटवारों की नाराजगी इस बात को लेकर थी कि आंदोलन स्थगन की सूचना उन्हें समय रहते नहीं दी गई। बताया गया कि उनकी मांग 4 माह से रूके मानदेय का भुगतान करने की है। भूमिहीन कोटवारों को 4500 रू. महीना मिलता हैं। जिनके पास कमोबेश जमीन हैं उन्हें 1100 रू., 1500 रू. इस तरह मासिक मानदेय मिलता है। गांव मनेरी के कोटवार तोरण दास जनबंधु ने कहा कि मानदेय एक तो कम मिलता है और वह भी महीनों से अटके होने से जीवन-यापन की समस्या पैदा हो गई है। कोई कर्ज सहे तो कब तक सहेगा। इस संबंध मंे जिला कोटवार संघ के अध्यक्ष शिवकुमार चौहान का पक्ष जानने उन्हें उनके मोबाईल पर डायल किया गया लेकिन स्विच ऑफ बताया गया।