बारिश में भीग गया फोन? घबराएं नहीं, अपनाएं ये आसान घरेलू टिप्स

Smartphone Water Damage Fix: बारिश का मौसम जितना सुहाना होता है, उतना ही स्मार्टफोन यूज़र्स के लिए खतरे भरा भी. कई बार अचानक बारिश में भीगने या गलती से पानी में गिरने से फोन खराब हो जाता है. लेकिन घबराने की जरूरत नहीं है. अगर सही वक्त पर सही कदम उठाए जाएं, तो आपका फोन पूरी तरह बच सकता है. जानिए ऐसे ही आसान और घरेलू उपाय जो आपके भीगे हुए फोन को दोबारा चला सकते हैं.

फोन को तुरंत बंद करें (Smartphone Water Damage Fix)

अगर आपका फोन भीग जाए, तो सबसे पहले उसे तुरंत बंद कर दें. यह मत देखें कि फोन चल रहा है या नहीं. ऑन फोन में करंट दौड़ता है और नमी की वजह से शॉर्ट सर्किट हो सकता है. इसलिए पावर बटन को दबाकर फोन को पूरी तरह बंद करें.

SIM, SD कार्ड और बैटरी निकालें (Smartphone Water Damage Fix)

फोन में जो भी रिमूवेबल पार्ट्स हैं – जैसे SIM कार्ड, मेमोरी कार्ड और अगर बैटरी निकाल सकते हैं, तो उसे भी निकाल लें. इससे फोन के अंदर हवा जाएगी और नमी कम होगी. साथ ही कवर या बैक केस भी हटा लें.

साफ कपड़े से सुखाएं फोन की बाहरी सतह (Smartphone Water Damage Fix)

अब फोन को किसी साफ और सूखे कपड़े या पेपर टॉवल से धीरे-धीरे पोंछें. लेकिन ध्यान रहे – फोन को झटका न दें और न ही हिलाएं, इससे पानी अंदर और फैल सकता है. हेयर ड्रायर या ओवन जैसी चीज़ों का इस्तेमाल बिल्कुल न करें, ये नुकसान कर सकते हैं.

‘चावल में डालो’ ट्रिक को कहें ना (Smartphone Water Damage Fix)

अक्सर लोग फोन को सूखाने के लिए चावल में डालने की सलाह देते हैं, लेकिन ये तरीका पूरी तरह से सुरक्षित नहीं है. चावल से निकलने वाला स्टार्च फोन के पोर्ट में फंस सकता है और फोन को नुकसान पहुंचा सकता है.

सिलिका जेल पैकेट्स का करें इस्तेमाल (Smartphone Water Damage Fix)

सिलिका जेल वो छोटे पैकेट होते हैं जो शू बॉक्स या इलेक्ट्रॉनिक्स के साथ आते हैं. ये नमी सोखने में माहिर होते हैं. अपने फोन को सिलिका पैकेट्स के साथ किसी एयरटाइट डिब्बे या Ziploc बैग में 2-3 दिन तक रखें.

अच्छे वेंटिलेशन वाली जगह में रखें (Smartphone Water Damage Fix)

अगर सिलिका नहीं है, तो फोन को ऐसी जगह रखें जहां हवा का फ्लो अच्छा हो. चाहें तो पंखे के सामने भी रख सकते हैं. लेकिन डायरेक्ट हीट जैसे हीटर या धूप से बचें.

48 से 72 घंटे तक फोन को यूं ही छोड़ दें (Smartphone Water Damage Fix)

अब सबसे जरूरी चीज है – सब्र. फोन को कम से कम 2 से 3 दिन तक ऐसे ही रखें. बार-बार चेक करने की गलती न करें. जल्दबाज़ी में ऑन करने से फोन पूरी तरह खराब हो सकता है.

अब फोन ऑन करने की कोशिश करें (Smartphone Water Damage Fix)

अगर फोन पूरी तरह सूख गया हो, तो अब उसे ऑन करें. अगर नहीं चला, तो चार्जर लगाकर देखें. फिर भी कुछ गड़बड़ लगे – जैसे स्क्रीन का झपकना या आवाज न आना – तो फोन को तुरंत किसी भरोसेमंद रिपेयर शॉप पर ले जाएं.

अगली बार ध्यान रखें – वाटरप्रूफ केस लें (Smartphone Water Damage Fix)

अगर आप बारिश या पानी वाली जगहों पर फोन ज़्यादा इस्तेमाल करते हैं, तो वाटरप्रूफ मोबाइल केस ज़रूर खरीदें. यह आपके डिवाइस को सुरक्षित रखने का आसान तरीका है.

फोन अगर भीग भी जाए, तो घबराने की जरूरत नहीं है. सही वक्त पर सही स्टेप्स उठाकर आप अपने डिवाइस को पूरी तरह बचा सकते हैं. बस धैर्य रखें और बिना जल्दी किए इन आसान उपायों को अपनाएं.

error: Content is protected !!