तीन नक्सली स्मारकों को जवानों ने किया ध्वस्त, CRPF और DRG की टीम ने की कार्रवाई….

दंतेवाड़ा। दंतेवाड़ा में पुलिस ने एक बार फिर बड़ा अभियान चलाते हुए मालेवाही थाना क्षेत्र के कहचेनार इलाके में तीन नक्सली स्मारकों को ध्वस्त कर दिया। जानकारी के अनुसार, इनमें से दो स्मारक लकड़ी से बनाए गए थे, जबकि एक स्मारक सीमेंट और कंक्रीट से निर्मित किया गया था। यह कार्रवाई CRPF और डीआरजी (डिस्ट्रिक्ट रिजर्व गार्ड) के संयुक्त दल ने की।

बताया जा रहा है कि यह अभियान नक्सलियों द्वारा मनाए जा रहे शहीद सप्ताह (28 जुलाई से 3 अगस्त) से पहले चलाया गया, ताकि क्षेत्र में उनकी गतिविधियों को नियंत्रित किया जा सके। पुलिस का मानना है कि शहीद सप्ताह को लेकर नक्सली अंदरूनी गांवों और जंगलों में सक्रिय हो जाते हैं। इसे देखते हुए पुलिस ने पहले ही रणनीति तैयार कर कई इलाकों में गश्त और तलाशी अभियान तेज कर दिए हैं।

error: Content is protected !!