नाबालिग लड़की को बहला-फुसलाकर भगाने वाला आरोपी हैदराबाद से गिरफ्तार: …

राजनांदगांव। जिले की थाना बोरतलाव पुलिस ने एक नाबालिग लड़की को बहला-फुसलाकर भगा ले जाने और दुष्कर्म करने के आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है साथ ही बालिका को हैदराबाद से किया बरामद किया गया। दरअसल बीते 16 जून को  ग्राम बांसपहाड का  प्रार्थी उसकी नाबालिक बेटी 14 जून से लापता है, घर से बिना बताये कही चली गई है, निश्चित ही कोई अज्ञात व्यक्ति बहला-फुसलाकर कही ले गया होगा कि रिपोर्ट पर अपराध धारा 137(2) BNS का पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया ।थाना प्रभारी बोरतलाव निरीक्षक अवनीश कुमार श्रीवास के द्वारा प्रार्थी एवं गवाहो का पूछताछ कर विस्तृत कथन लेख किया गया, जो जानकारी मिली की ग्राम उरईडबरी निवासी यशवंत वर्मा पिता रमेश वर्मा उम्र 26 साल नाबालिक लडकी को अपने साथ ले गया है, जो वर्तमान में हैदराबाद में लूक-छिपकर रह रहा है , सायबर सेल राजनांदगांव से  जानकारी प्राप्त कर थाना बोरतलाव से टीम सउनि गोकुल सोनकर के साथ रवाना किया गया । जो हैदराबाद चंदन नगर हाफिसपेंट कोण्डापुर से नाबालिक लडकी को आरोपी यशवंत वर्मा के कब्जे से बरामद किया गया एवं सुरक्षित लाकर परिजनो के सुपुर्द किया गया । नाबालिक लडकी का लैगिंक शोषण किया जाना पाये जाने पर प्रकरण में धारा 64(ड), 87 BNS 4,6 पोक्सो एक्ट जोडी गई, आरोपी को गिर0 कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया ।

 

 

 

 

 

error: Content is protected !!