Jabalpur-Raipur-Jabalpur New Train:जबलपुर से रायपुर 3 अगस्त से चलेगी इंटरसिटी, आदेश जारी…

जबलपुर से रायपुर इंटरसिटी ट्रेन के संचालित होने की सबसे पहले खबर लल्लूराम डॉट कॉम ने प्रकाशित की थी. इस ट्रेन का संचालन 3 अगस्त से होने जा रहा है. 3 अगस्त को ये ट्रेन जबलपुर से सुबह 10:45 बजे रायपुर के लिए रवाना होगी. और बाकी दिन इस ट्रेन का समय अलग है. इसका पूरा शेड्यूल आज 1 अगस्त को जारी किया गया है.

जबलपुर से रायपुर ट्रेन समय सारणी (ट्रेन नंबर: 11702)

स्टेशन का नाम प्रस्थान/आगमन का समय
जबलपुर 06:00 AM (प्रस्थान)
मदनमहल 06:10 AM
कछपुरा 06:25 AM
नैनपुर 07:55 AM
बालाघाट 09:22 AM
गोंदिया 10:10 AM
डोंगरगढ़ 11:33 AM
राजनांदगांव 11:58 AM
दुर्ग 01:00 PM
रायपुर 01:50 PM (आगमन)

रेलवे अधिकारियों द्वारा जारी आदेश के मुताबिक ये ट्रेन रोजाना चलेगी. ट्रेन सुबह 6 बजे जबलपुर से रवाना होकर मदनमहल 6:10 बजे पहुंचेगी. इसके बाद कच्चपुरा 6.25 बजे, नैनपुर 7.55 बजे, बालाघाट 9.22 बजे, गोंदिया 10.10 बजे, डोंगरगढ़ 11.33 बजे, राजनांदगांव 11.58 बजे, दुर्ग दोपहर 1 बजे और फिर 1.50 बजे रायपुर पहुंचेगी. जबलपुर से इस ट्रेन का नंबर 11702 होगा. (Jabalpur-Raipur-Train Time).

रायपुर से जबलपुर ट्रेन समय सारणी (ट्रेन नंबर: 11701)

स्टेशन का नाम प्रस्थान/आगमन का समय
रायपुर 02:45 PM (प्रस्थान)
दुर्ग 03:22 PM
राजनांदगांव 03:48 PM
डोंगरगढ़ 04:13 PM
गोंदिया 05:50 PM
बालाघाट 06:50 PM
नैनपुर 08:15 PM
कछपुरा 22:10 PM
मदनमहल 22:45 PM
जबलपुर 10:45 PM (आगमन)

वहीं रायपुर से जबलपुर रवाना होने वाली ट्रेन का नंबर 11701 होगा. ये ट्रेन रायपुर से 2.45 बजे रवाना होगी. इसके बाद 3.22 बजे दुर्ग, 3.48 बजे राजनांदगांव, 4.13 बजे डोंगरगढ़, 5.50 बजे गोंदिया, 6.50 बजे बालाघाट, 8.15 बजे नैनपुर, कच्चपुरा, मदनमहल होते हुए रात 10.45 बजे अपने गंतव्य स्थान जबलपुर पहुंचेगी. (Raipur- Jabalpur Train Time)

आते वक्त ये ट्रेन 7 घंटे 50 मिनट में रायपुर पहुंचेगी और जाते वक्त 8 घंटे में ये जबलपुर पहुंचेगी.

इंटरसिटी में 15 कोच होंगे

जबलपुर-रायपुर इंटरसिटी एक्सप्रेस में यात्रियों की सुविधा के लिए एक एसी कुर्सी यान, 4 आरक्षित द्वितीय श्रेणी यान, 8 द्वितीय साधारण जनरल कोच, 1 एसएलआर, और 1 जनरेटर कोच सहित कुल 15 एलएचबी कोच होंगे.

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

error: Content is protected !!