माँ जीण भवानी महोत्सव 12 मार्च को

नीरज अग्रवाल, रोशनी गुप्ता करेंगे जीण शक्ति मंगलपाठ भव्य कलश यात्रा के साथ होगा महोत्सव

राजनांदगांव। श्री जीण महोत्सव कार्यक्रम 12 मार्च शनिवार को सुबह 10 बजे श्री सत्यनारायण धर्मशाला कामठी लाईन से भव्य कलश यात्रा के साथ प्रारंभ होगा। कलश यात्रा नगर के प्रमुख मार्गों से होते हुए जीण धाम उदयाचल प्रांगण पहुँचेगी। जहाँ विविध कार्यक्रम होंगे। रात्रि 8 बजे से महाप्रसादी होगी।

उक्त जानकारी जीण माता समिति के सदस्यों श्याम खंडेलवाल, राजेश अग्रवाल, अरूण खंडेलवाल, ओमप्रकाश अग्रवाल, दीपक सोनी के साथ अशोक लोहिया ने प्रेस क्लब भवन में आयोजित पत्रकार वार्ता में देते हुए आगे बताया कि श्री जीण धाम उदयाचल प्रांगण में 12 मार्च 2022 को दोपहर 2 बजे से माँ जीण भवानी के परम भक्त, प्रसिद्ध भजन गायक कोलकाता निवासी नीरज अग्रवाल एवं रोशनी गुप्ता के द्वारा माँ जीण शक्ति मंगलपाठ का संगीतमय सुमधुर वाचन किया जायेगा। इस दौरान चुनरी उत्सव, गजरा उत्सव, बधाई एवं छप्पन भोग के साथ ही माँ जीण भवानी के अलौकिक श्रृंगार का भव्य दर्शन श्रद्धालु भक्तगण प्राप्त कर सकेंगे।
प्रेस कांफ्रेंस में कहा गया कि माँ जीण भवानी के स्थानीय भक्तों ने 2017 में पहली बार सार्वजनिक रूप से माँ जीण भवानी का दो दिवसीय भव्य महोत्सव का आयोजन किया था। इस वर्ष एक दिवसीय विराट आयोजन का कार्यक्रम है। आयोजन समिति ने संस्कारधानी के श्रद्धालुओं से होने वाले सभी कार्यक्रमों में उपस्थित होकर धर्मलाभ प्राप्त करने का आग्रह किया है। राजस्थान के सीकर जिला में स्थित गोरिया ग्राम में माँ जीण भवानी का भव्य एवं मनमोहक अतिप्राचीन मंदिर लगभग 15 सौ वर्ष पूर्व से स्थापित है। क्वांर नवरात्रि के समय यहां भव्य मेला लगता है, जिसमें लाखों की संख्या में श्रद्धालु भक्त पहुँच कर अपनी मनोकामना पूर्ण करते हैं। बड़ी संख्या में माँ जीण भवानी को कुलदेवी के रूप में पूजने वाले भक्त निवास करते हैं । प्रतिवर्ष चैत्र शुक्ल संस्कारधानी राजनांदगांव में भी 100 से अधिक परिवार माँ जीण भवानी को कुलदेवी के रूप में पूजते हैं। इन्हीं भक्तों के द्वारा इस वर्ष यह छठवाँ आयोजन है।
error: Content is protected !!