प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने पीएम किसान सम्मान निधि की 20वीं किस्त की जारी…

वाराणसी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार को सुबह 10:15 बजे वाराणसी पहुंचे और अपने संसदीय क्षेत्र को विकास की कई सौगातें दीं। उन्होंने किसान सम्मान निधि योजना की 20वीं किस्त देशभर के किसानों को जारी की।

इस योजना के तहत किसानों को प्रति वर्ष 6000 रुपये की आर्थिक सहायता मिलती है, जो तीन किस्तों में दी जाती है। इस मौके पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी मंच पर उपस्थित रहे और उन्होंने पीएम मोदी के विजन व योजनाओं की सराहना की।

काशी के विकास को फलक देंगी लोकार्पित परियोजनाएं

काशी में पीएम मोदी ने कुल 565.35 करोड़ रुपये की लागत से तैयार 14 परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया। इनमें वाराणसी-भदोही फोरलेन, आरओबी, स्कूलों और मंदिरों का सुंदरीकरण, खेल सुविधाओं का विकास और गंगा घाटों का पुनर्विकास शामिल है। फोरलेन सड़क के बनने से शहर से बाहर जाने वाले वाहनों को रिंग रोड फेस-2 के जरिए राहत मिलेगी। इससे ट्रैफिक जाम की समस्या भी कम होगी।

रेल ओवर ब्रिज (आरओबी) के निर्माण से करीब 26 गांवों की 1.5 लाख की आबादी को फायदा होगा, जिससे वह कम समय में शहर पहुंच सकेंगे। इसके साथ ही पीएसी रामनगर में बहुउद्देशीय हॉल, गंगा के आठ घाटों का पुनर्विकास, कालिका धाम मंदिर का सुंदरीकरण, लालपुर स्टेडियम में सिंथेटिक हाकी मैदान जैसी परियोजनाएं लोगों को बेहतर सुविधाएं प्रदान करेंगी।

इसके अलावा, प्रधानमंत्री ने बीएचयू कैंसर अस्पताल में अत्याधुनिक चिकित्सा उपकरणों का भी लोकार्पण किया, जिससे मरीजों को अब जटिल ऑपरेशनों के लिए लंबा इंतजार नहीं करना पड़ेगा। रोबोटिक सर्जरी यूनिट, सीटी स्कैन और दो रेडिएशन मशीनें स्थापित की गई हैं। साथ ही, जल जीवन मिशन के अंतर्गत 47 ग्रामीण पेयजल योजनाएं भी शुरू की गईं, जिससे 1.40 लाख लोग स्वच्छ पेयजल से लाभान्वित होंगे।

नरेंद्र मोदी ने मंच से किसानों के प्रति अपनी प्रतिबद्धता दोहराई और कहा कि सरकार छोटे किसानों के जीवन को आसान बनाने के लिए निरंतर काम कर रही है। सीएम योगी आदित्यनाथ ने ऑपरेशन सिंदूर से लेकर प्रधानमंत्री के वैश्विक प्रभाव और काशी के विकास कार्यों की प्रशंसा की।

1618.10 करोड़ की लागत वाली 38 परियोजनाओं का शिलान्यास

  • होम्योपैथिक मेडिकल कॉलेज व हॉस्पिटल – 85.72 करोड़
  • नक्सल क्यूआरटी बैरक का निर्माण-1.54 करोड़
  • करखियांव में 26 स्वतंत्रता सेनानी मेमोरियल पार्क-18.26 करोड़
  • कर्मदेश्वर मंदिर का पर्यटन की दृष्टि से कायाकल्प- 4.87 करोड़
  • कपिलधारा मंदिर और तिब्बती मंदिर पर फसाड लाइटिंग-2.49 करोड़
  • संपूर्णानंद संस्कृत विवि में आवासीय भवनों का पुनर्विकास- 8.23 करोड़
  • मुंशी प्रेमचंद आवास लमही का म्यूजियम रूप में विकास – 11.82 करोड़
  • छित्तमपुर से रजवाड़ी भौरहरा मार्ग का निर्माण- 30.67 करोड़
  • कछवां रोड से चौबेपुर वाया कपसेठी बाबतपुर मार्ग- 51.95 करोड़
  • गाजीपुर मार्ग से स्वर्वेद महामंदिर तक रोड निर्माण -11.46 करोड़
  • दालमंडी रोड का चौड़ीकरण -215.88 करोड़
  • कलेक्ट्रेट परिसर में अधिवक्ता चैंबर- 4.95 करोड़
  • लहरतारा कोटवा, कोरौत अकेलवा रोड निर्माण-21.70 करोड़
  • गंगापुर रोड से रोहनिया तक मार्ग निर्माण -20.29 करोड़
  • मोहनसराय गंगापुर मोतीकोट रोड का निर्माण -16.11 करोड़
  • हरसोस सुईचक गंगापुर रोड का निर्माण-24.99 करोड़
  • हरसोस सुईचक गंगापुर रोड-2 का निर्माण-24.98 करोड़
  • हरसोस सुईचक गंगापुर रोड-तीन का निर्माण -24.95 करोड़
  • फुलपुर सिंधोरा रोड पर खालीसपुर में आरओबी निर्माण- 52.33 करोड़
  • बिजली के तारों का अंडर ग्राउंड कार्य – 881.56 करोड़
  • गंगापुर में सब रजिस्ट्रार कार्यालय 2.29 करोड़
  • नगर निगम के 21 पार्क का पुनर्विकास व सुंदरीकरण – 11.44 करोड़
  • अस्सी घाट पर मैकनाइज मल्टीलेबल पार्किंग-9.84 करोड़
  • शहीद उद्यान पार्क का पुनर्विकास – 7.5 करोड़
  • बिजली विभाग के कर्मियों का आवास -6.77 करोड़
  • रामकुंड, मदाकिनी, ईश्वरगंगी, भिखारीपुर, सुकुलधारा और पितराकुंड का जल शोधन व मेंटनेंस-6.28 करोड़
  • पीलीकोठी में कूड़ा कपेक्टर व ट्रासंफर स्टेशन – 5.69 करोड़
  • सारनाथ में सिटी फेसिलिटी सेंटर -5.38 करोड़
  • रामनगर में सिटी फेसिलिटी सेंटर-5.38 करोड़
  • ऋषि मांडवी जोन में सिटी फेसिलिटी सेंटर-5.38 करोड़
  • 24 गंगा घाटों रेस्टोरेशन व साइनेज वर्क- 4.66 करोड़
  • लक्ष्मीकुंड का कायाकल्प – 4.5 करोड़
  • गंगा घाट पर चार फ्लोटिंग चेजिंग रूम -1.88 करोड़
  • सूजाबाद में अनटैप्ड ड्रेनवाटर का शुद्धीकरण कार्य- 1.41 करोड़
  • कंचनपुर में मियावाकी फारेस्ट पार्क- 1.29 करोड़
  • आशापुर में स्ट्रीट फूड प्लाजा – 1.08 करोड़
  • गवर्नमेंट हाईस्कूल बेटारी, जक्खिनी, ठठरा, चितईपुर व लालपुर का सुंदरीकरण – 2.87 करोड़
  • राजकीय लाइब्रेरी एलटी कालेज का निर्माण – 19.71 करोड़

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आगमन से एक दिन पहले, शुक्रवार को ही काशी पहुंच गए थे। उन्होंने बाबतपुर एयरपोर्ट पर प्रधानमंत्री का स्वागत किया। इस अवसर पर कई केंद्रीय मंत्री और राज्यमंत्री भी मौजूद रहे। प्रधानमंत्री सुबह 10:30 बजे बाबतपुर एयरपोर्ट से हेलीकॉप्टर के जरिए सेवापुरी ब्लॉक के बनौली गांव के लिए रवाना हुए। हेलीपैड पर उतरने के बाद वे सीधे वाहन से जनसभा स्थल पहुंचे।

बनौली गांव में आयोजित इस कार्यक्रम में प्रधानमंत्री लगभग एक घंटे तक मौजूद रहे और सुबह 11 बजे जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की 20वीं किस्त के रूप में 9 करोड़ 70 लाख किसानों को 20,500 करोड़ रुपये की धनराशि ऑनलाइन ट्रांसफर की। यह आयोजन किसान सम्मान दिवस के रूप में मनाया गया।

इस मौके पर प्रधानमंत्री ने काशी को 2,183.45 करोड़ रुपये की लागत वाली कुल 52 परियोजनाओं की सौगात दी। इनमें से 565.35 करोड़ रुपये की लागत से पूर्ण 14 परियोजनाएं जनता को समर्पित की गईं, जबकि 1,618.10 करोड़ रुपये की 38 नई परियोजनाओं का शिलान्यास कर विकास कार्यों की शुरुआत की गई।

error: Content is protected !!