‘भाई, मैं तुम्हें इस बार राखी नहीं बांध पाऊंगी…’, नवविवाहिता ने सुसाइड नोट में लिखा इमोशनल मैसेज

दिल्ली। आंध्र प्रदेश के कृष्णा जिले में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां 24 वर्षीय कॉलेज लेक्चरर श्रीविद्या ने आत्महत्या कर ली। रक्षाबंधन से पहले अपने भाई को लिखे एक इमोशनल लेटर में उन्होंने लिखा, ‘भाई, अपना ख्याल रखना। हो सकता है इस बार तुम्हें राखी न बांध पाऊं।’

6 महीने पहले हुई थी शादी

श्रीविद्या की शादी गांव के सर्वेक्षक रामबाबू से छह महीने पहले हुई थी। लेकिन शादी के एक महीने बाद से ही उनकी जिंदगी में यातनाओं का दौर शुरू हो गया था। सुसाइड नोट में श्रीविद्या ने विस्तार से बताया कि कैसे रामबाबू नशे की हालत में घर लौटते थे, गालियां देते और उनके साथ मारपीट करते थे।

सुसाइड नोट में लिखी प्रताड़ना की दास्तान

सुसाइड नोट में यह भी उल्लेख है कि रामबाबू उन्हें बेकार कहकर नीचा दिखाता था, और दूसरों के सामने उनका अपमान करता था। उन्होंने यह भी लिखा कि कैसे रामबाबू उनके साथ मारपीट करता था। पीठ पर घूंसे मारते था, जिससे उन्हें गंभीर शारीरिक और मानसिक आघात पहुंचता था।

पुलिस ने ससुराल पक्ष पर शुरू की जांच

लगातार हो रही प्रताड़ना श्रीविद्या के लिए असहनीय हो गई और उन्होंने यह कठोर कदम उठाया। यह मामला अब स्थानीय प्रशासन की जांच के दायरे में है। पुलिस ने ससुरालवालों और पति पर आरोपों की पुष्टि के लिए जांच शुरू कर दी है। यह घटना एक बार फिर घरेलू हिंसा के गंभीर सामाजिक मुद्दे की ओर ध्यान खींचती है, खासकर उन महिलाओं के लिए जो अत्याचार सहती हैं लेकिन बोल नहीं पातीं।

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

error: Content is protected !!