हाफ बिजली बिल योजना पर लगा ‘सियासी करंट’…कांग्रेस ने किया आंदोलन का ऐलान…

रायपुर। राज्य सरकार की ओर से बिजली बिल हाफ योजना (Bijli Bill Half Yojana CG) को 400 यूनिट से घटाकर 100 यूनिट तक सीमित करने के फैसले पर सियासत तेज हो गई है। कांग्रेस ने इसे जनता के साथ अन्याय करार दिया है और फैसले के खिलाफ प्रदेशव्यापी आंदोलन करने का ऐलान किया है। वहीं भाजपा ने पलटवार कर कहा कि प्रधानमंत्री सूर्यघर योजना से सरकार उपभोक्ताओं को मुफ्त बिजली बिल योजना की दिशा में ले जा रही है।

कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज ने कहा कि साय सरकार ने बिजली बिल हाफ योजना (Electricity Bill Half Scheme) को लगभग समाप्त कर दिया है। अब सिर्फ 100 यूनिट तक की खपत पर ही आधा बिल मिलेगा, जबकि पहले 400 यूनिट तक की खपत पर यह छूट मिलती थी। इससे लाखों उपभोक्ताओं को झटका लगा है। बैज के मुताबिक, अब अगर कोई उपभोक्ता 101 यूनिट भी बिजली खर्च करता है, तो उसे पूरे 101 यूनिट का बिल भरना होगा, यानी छूट नहीं मिलेगी। उन्होंने यह भी कहा कि गांव और शहरों में बिजली कटौती और लो वोल्टेज की समस्या बनी हुई है।

कांग्रेस सरकार के समय 24 घंटे बिजली आपूर्ति होती थी, जरूरत पर अन्य राज्यों से बिजली खरीदी जाती थी। कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष बैज ने केंद्र सरकार पर भी निशाना साधा और कहा कि कोयले पर ग्रीन टैक्स, बढ़ा हुआ माल भाड़ा, और महंगे दर पर कोयला खरीद जैसे कारणों से उत्पादन लागत बढ़ी है, जिसका भार उपभोक्ताओं पर डाला जा रहा है।

भूपेश बघेल ने बताया तुगलकी फरमान

पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने सरकार के इस निर्णय को तुगलकी फरमान बताया है। उन्होंने कहा कि पहले 400 यूनिट तक आधा बिल लगता था, लेकिन अब 100 यूनिट की सीमा तय कर दी गई है। यानी आम जनता पर सीधा आर्थिक बोझ डाला गया है। कांग्रेस संचार प्रमुख सुशील आनंद शुक्ला ने कहा कि ये सिर्फ बिजली का झटका नहीं, जनता के साथ गहरा धोखा है। भाजपा सरकार ने राहत छीन ली है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस शासनकाल में 44 लाख घरेलू उपभोक्ताओं को इस योजना का लाभ मिला था, जिससे प्रति उपभोक्ता औसतन 40-50 हजार रुपये तक की बचत हुई थी।

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

error: Content is protected !!