
Laptop Battery Saving Tips: आज के समय में लैपटॉप हमारी रोजमर्रा की जिंदगी का अहम हिस्सा बन चुका है. ऑफिस हो, पढ़ाई हो या सफर के दौरान काम, हर जगह इसकी जरूरत पड़ती है. लेकिन कई बार बैटरी जल्दी खत्म हो जाती है और बार-बार चार्ज करने की परेशानी बढ़ जाती है. अगर आप भी इस दिक्कत से परेशान हैं, तो कुछ आसान टिप्स अपनाकर लैपटॉप की बैटरी को लंबे समय तक चला सकते हैं.

Laptop Battery Saving Tips
बैटरी लाइफ बढ़ाने के आसान तरीके (Laptop Battery Saving Tips)
- स्क्रीन ब्राइटनेस कम करें: स्क्रीन और स्क्रीनसेवर की ब्राइटनेस को जरूरत के हिसाब से एडजस्ट करें. ज्यादा रोशनी वाली स्क्रीन बैटरी जल्दी खत्म करती है.
- लैपटॉप को ठंडा रखें: काम करते समय लैपटॉप गर्म न हो, इसके लिए कूलिंग पैड का इस्तेमाल करें.
- अनावश्यक ऐप्स बंद करें: जिन ऐप्स और प्रोग्राम का इस्तेमाल नहीं कर रहे हैं, उन्हें तुरंत बंद करें ताकि बैटरी पर कम दबाव पड़े.
- ओरिजिनल चार्जर का ही उपयोग करें: लोकल चार्जर बैटरी को नुकसान पहुंचा सकते हैं, इसलिए हमेशा कंपनी वाला चार्जर ही इस्तेमाल करें.
- बैटरी फुल होने पर प्लग हटा दें: लगातार चार्जिंग में रखना बैटरी की क्षमता घटा सकता है.
- लैपटॉप बंद करके रखें: लंबे समय तक इस्तेमाल नहीं कर रहे हैं तो लैपटॉप को शटडाउन कर दें, इससे मशीन ठंडी रहती है.
- गैरजरूरी डिवाइस अनप्लग करें: पेन ड्राइव, एक्सटर्नल हार्ड डिस्क जैसे डिवाइस का इस्तेमाल नहीं हो रहा है तो उन्हें निकाल दें.
इन छोटे-छोटे उपायों को अपनाकर न सिर्फ बैटरी की उम्र बढ़ा सकते हैं, बल्कि चार्जर के बिना भी ज्यादा देर तक काम कर पाएंगे.
