कांकेर। श्री राम वनगमन पथ राम वाटिका नाथियानवागांव कांकेर में हिंदू देवी-देवताओं की मूर्तियों के साथ आपत्तिजनक कृत्य करते हुए वीडियो बनाकर सोशल मीडिया में वायरल करने वाले एक नाबालिग सहित आरोपितों को कांकेर पुलिस ने गिरफ्तार किया है।
हिन्दू धर्म के लोगों को पहुंची ठेस
अखिलेश मिश्रा पिता दिनेश प्रसाद मिश्रा उम्र 34 वर्ष निवासी ग्राम मरकाटोला फतेचंद जिला कांकेर ने थाने में लिखित रिपोर्ट दर्ज कराई कि 10 अगस्त को सोशल मीडिया पर कुछ असामजिक तत्वों ने श्री राम वनगमन पथ राम वाटिका नाथियानवागांव कांकेर में हिंदू देवी-देवताओ की मूर्तियों के साथ घोर आपत्तिजनक कृत्य करते हुए वीडियो बनाकर वायरल किया गया। इससे हिंदू देवी-देवताओं का अपमान हुआ है और हिंदू धर्म मानने वालों की भावनाओं को ठेस पहुंची है।
पुलिस ने शिकायत पर लिया एक्शन
लिखित शिकायत पर से थाना कांकेर में अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। मामले को गंभीरता से लेते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आईके एलिसेला के निर्देशन में और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार सिन्हा एवं अनुविभागीय अधिकारी पुलिस कांकेर मोहसीन खान के मार्गदर्शन में कांकेर पुलिस की ओर से विशेष टीम गठित कर प्राप्त सूचना के आधार पर आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए फरसगांव, कोंडागांव के लिए टीम रवाना की गई।
आरोपियों को किया गिरफ्तार
कोण्डागांव एवं कांकेर पुलिस की संयुक्त टीम की ओर से एक नाबालिग सहित संजू मरकाम पिता हिरामन मरकाम उम्र 21 वर्ष, शिललाल कोर्राम पिता साधूराम कोर्राम उम्र 26 वर्ष, लोचन कुमार चक्रधारी पिता सरवन सिंह चक्रधारी उम्र 25 वर्ष, महेश कोर्राम पिता गैदी कोर्राम उम्र 26 वर्ष, सभी निवासी मांझापारा आलोर थाना फरसगांव जिला कोण्डागांव को गिरफ्तार कर न्यायालय कांकेर में न्यायिक अभिरक्षा के लिए पेश कर किया गया।