धमतरी। केन्द्रीय ग्रामीण विकास मंत्रालय नई दिल्ली द्वारा अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर 07 से 13 मार्च तक महात्मा गांधी नरेगा के तहत महिला प्रतिनिधित्व आधारित कार्यक्रमों के आयोजन के निर्देश दिए गए हैं। इसके अंतर्गत प्रदेश के पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री टी.एस. सिंहदेव ने जिले की पांच उत्कृष्ट महिला श्रमिकों को आज प्रशस्ति-पत्र भेंट कर सम्मानित किया गया। वर्चुअल कार्यक्रम के दौरान केबिनेट मंत्री श्री सिंहदेव ने नगरी के ग्राम कौहाबाहरा की महिला श्रमिक श्रीमती लता बाई नेताम से उनके उल्लेखनीय कार्यों और रोजगार सृजन के बारे में चर्चा कर जानकारी ली। वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के उपरांत जिला पंचायत की अध्यक्ष श्रीमती कांति सोनवानी द्वारा पांचों महिला लाभार्थियों को पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री की ओर से प्रतीकात्मक रूप से प्रशस्ति-पत्र प्रदान किया गया।
केन्द्रीय ग्रामीण विकास मंत्रालय के निर्देशानुसार आज सुबह 11 बजे से आयोजित वर्चुअल सम्मान कार्यक्रम में पंचायत मंत्री ने प्रदेश के विभिन्न जिलों की महिला मनरेगा श्रमिकों से चर्चा कर उनके द्वारा किए गए उल्लेखनीय कार्यों के बारे में पूछा। इसमें जिला पंचायत की मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्रीमती प्रियंका महोबिया उपस्थित थीं। वी.सी. में पंचायत मंत्री ने जिले के ग्राम कौहाबाहरा की महिला श्रमिक श्रीमती लताबाई नेताम से चर्चा की। उनके द्वारा पूछे जाने पर लता बाई ने बताया कि उन्होंने स्वयं की ढाई एकड़ जमीन पर मनरेगा से वर्ष 2018-19 में डबरी निर्माण की स्वीकृति मिली तथा 1.05 लाख रूपए की लागत से फरवरी 2020 में यह पूर्ण हुआ। उक्त जमीन पर उन्होंने पानी की उपलब्धता के लिए बोर भी कराया। लता बाई ने यह भी बताया कि मछलीपालन विभाग के मार्गदर्शन व सहयोग से उन्होंने 1200 मछली बीज डाला, जिससे अब तक 10 हजार रूपए का मुनाफा मिला। इसके लिए पंचायत मंत्री ने बधाई देते हुए इस पर और सहगामी कार्य के बारे में पूछा, तो श्रीमती लता ने बताया कि मछलीपालन के अलावा वह कड़कनाथ मुर्गी का पालन भी कर रही हैं, साथ ही बची हुई जगहों पर सब्जी-भाजी की भी पैदावार ली जा रही है। इस पर सभी केबिनेट मंत्री श्री सिंहदेव ने सभी मनरेगा श्रमिकों को बधाई देते हुए अन्य लोगों के लिए प्रेरणास्पद बताया तथा भविष्य में और भी बेहतर ढंग से कार्य करते हुए शासन की योजनाओं का लाभ लेने की बात कही। वर्चुअल सम्मान समारोह के उपरांत एनआईसी कक्ष में जिला पंचायत की अध्यक्ष श्रीमती सोनवानी ने सभी पांचों मनरेगा श्रमिकों को पंचायत मंत्री की ओर से प्रतीकात्मक रूप से प्रशस्ति-पत्र प्रदान किया तथा उत्कृष्ट कार्यों के लिए उन्हें बधाई भी दी.
जिला पंचायत की सी.ई.ओ. ने बताया कि अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर केन्द्रीय ग्रामीण विकास मंत्रालय के निर्देशानुसार 07 से 13 मार्च तक मनरेगा से संबद्ध महिलाओं का सम्मान किया जा रहा है। इसकी क्रम में जिले की पांच मनरेगा महिला लाभार्थी श्रमिक, जिनमें धमतरी विकासखण्ड की ग्राम पंचायत संबलपुर की श्रीमती रामबाई को बकरी शेड निर्माण के लिए, कुरूद के ग्राम चर्रा की मनरेगा महिला मजदूर श्रीमती मालती बाई को कुंआ निर्माण हेतु, मगरलोड के ग्राम खड़मा की श्रीमती रजवंतिन ध्रुव को कुंआ निर्माण कार्य के लिए, नगरी के ग्राम कौहाबाहरा की मजदूर श्रीमती लता बाई को डबरी निर्माण के लिए और ग्राम मौहाबाहरा की श्रीमती फगनी बाई मरकाम को भी डबरी निर्माण कार्य के लिए सम्मानित किया गया।