डोंगरगढ़। सोशल मीडिया पर नाबालिग बच्चों का अश्लील वीडिय़ो व फोटो अपलोड करने वाले आरोपी को डोंगरगढ़ पुलिस ने गिरफ्तार किया है। उसे न्यायालय में पेश किया गया। जहां से न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया। आरोपी के खिलाफ धारा 67(बी) आईटी एक्ट बालको का संरक्षण अधिनियम 2012, 15 तहत अपराध दर्ज कर कार्रवाई की गई।
पुलिस के अनुसार, शिव कुमार सिन्हा पिता खिलावन सिन्हा उम्र- 28 साल निवासी वार्ड न0- 15 बुधवारी पारा, डोंगरगढ़, राजनांदगांव ने अपने फेसबुक एकाउण्ट में बच्चों से संबंधित अश्लील वीडियो व फोटो वॉयरल कर रहा था सीसीपीडब्ल्यूसी योजनांतर्गत भारत सरकार ने सोशल मीडिया पर महिला व बच्चों से संबंधित किए जा रहे अपराधों पर नजर रखकर साइबर रिपोर्ट जांच के लिए संबंधित राज्य, जिला व थाना को कार्रवाई के लिए जानकारी भेजी जाती है। इसकी भी जानकारी जिला पुलिस को भेजी गई। उसके बाद डोगरगढ़ पुलिस अलर्ट हुई और आरोपी को गिरफ्तार किया है। डोंगरगढ़ पुलिस ने लोगों को चेतावनी दी है कि सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक सामग्री शेयर करना अपराध है। अगर ऐसा कोई वीडियो, फोटो या संदिग्ध गतिविधि नजर आए तो तुरंत पुलिस या साइबर सेल को सूचित करें।