एंटरटेनमेंट डेस्क। कौन बनेगा करोड़पति (Kaun Banega Crorepati) टीवी वर्ल्ड के फेमस क्विज बेस्ड रियलिटी शोज में से एक है। अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) पिछले दो दशक से शो का हिस्सा हैं। वह अपनी होस्टिंग से दर्शकों का मनोरंजन करने में कोई कसर नहीं छोड़ते हैं।
करोड़पति बनाने के साथ-साथ यह शो कई दिलचस्प किस्सों से भी भरा होता है। अमिताभ बच्चन कभी अपनी फिल्म या फिर शो में आने वाले सेलिब्रिटीज से कुछ ऐसे राज खुलवा लेते हैं जिनसे फैंस भी अनजान होते हैं। खैर, 16 सक्सेसफुल सीजन के बाद हाल ही में इसका 17वां सीजन शुरू हुआ है और सीजन की पहली कंटेस्टेंट लखपति भी बन गई है।
कंटेस्टेंट ने दिए 14 सवालों के जवाब
कौन बनेगा करोड़पति 17 के पहले एपिसोड में पहली कंटेस्टेंट के रूप में 21 साल की कशिश सिंघल आईं जो दिल्ली की रहने वाली हैं। अपने ज्ञान के दम पर कशिश सिंघल ने एक के बाद एक 14 सवालों के जवाब दे दिए और सारी लाइफलाइन का इस्तेमाल करके लखपति बन गईं। कशिश सिंघल का ज्ञान देख अमिताभ बच्चन भी एक पल के लिए हैरान हो गए।
1 करोड़ के लिए सवाल
विसीगोथ के किस राजा ने शहर से घेराबंदी हटाने के लिए, प्राचीन रोम से फिरौती के रूप में काली मिर्च की मांग की थी, जिसका रोम भारत में व्यापार करता था?
आप्शंस-
A – लुडोविक
B – एमेरिक
C – अलारिक
D – पीयोडोरिक
सही जवाब – ऑप्शन B – एमेरिक
लाइफलाइन भी नहीं आया काम
कशिश इस सवाल का जवाब दे पाने में असफल थीं, इसलिए उन्होंने लाइफलाइन का इस्तेमाल करने का फैसला किया। मगर उन्हें सवाल का जवाब नहीं मिला। ऐसे में उन्होंने बिना रिस्क लेते हुए शो को ही क्विट करने का फैसला किया। भले ही वह 1 करोड़ न जीत पाई हों, लेकिन वह 50 लाख रुपये की प्राइज मनी के साथ घर लौटीं।