राजनांदगांव। सरकारी नौकरी दिलाने और एम्स अस्पताल रायपुर में एडमिशन दिलाने के नाम झॉसा देने वाले ठग को पुलिस ने किया बसंतपुर पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार शिकायकर्ता द्वारा बीते 28 जुलाई को रिपोर्ट दर्ज कराया कि आरोपी उत्तम गौतम टण्डन पिता स्व0 गौतम टण्डन उम्र 45 साल निवासी सिंधी कॉलोनी राजनांदगांव द्वारा प्रार्थी एवं पीडित के पुत्र को डिप्टी कलेक्टर एवं नायाब तहसीलदार की नौकरी लगाने के नाम पर प्रार्थी से 35,00,000 (पैंतीस लाख) रूपये तथा अन्य पीड़ित से एक बच्चे को कृषि विस्तार अधिकारी तथा दूसरे बच्चे को एम्स अस्पताल रायपुर में एम0बी0बी0एस0 की एडमिशन कराने के नाम पर 35,00,000 (पैंतीस लाख) रूपये कुल 70,00,000/रूपये लेकर छल पूर्वक धोखाधडी किया है। रिपोर्ट पर थाना बसंतपुर में अपराध क्रमांक 330/2025 धारा 420 भादवि0 पंजीबद्व कर विवेचना में लिया गया। विवेचना के दौरान आरोपी द्वारा प्रार्थी एवं पीडित को उनके व्हाट्स में भेजे फर्जी नियुक्ति प्रमाण पत्र की छायाप्रति को प्रार्थी एवं पीडित द्वारा पेश करने पर जप्त कर प्रकरण में अपरा धारा 467,468,471 भादवि0 का अपराध पाये जाने से प्रकरण में उपरोक्त धारा समाहित किया गया।

