‘जहानाबाद’ की शूटिंग में राजनांदगांव जिलेवासियों का भरपूर सहयोग मिला

छः माह बाद होगी रिलीज
प्रणव झा व अमित जैन ने ली संयुक्त पत्रकार वार्ता

राजनांदगांव। करीब 17 साल पहले जहानाबाद में हुई जेल ब्रेक की बहुचर्चित घटना को लेकर जहानाबाद नाम से वेब सीरीज फिल्म बनकर तैयार है। इसकी राजनांदगांव नगर सहित इस जिले के विभिन्न हिस्सों में शूटिंग सफलतापूर्वक पूरी होने में यहां की जनता और प्रशासन का भरपूर सहयोग मिला है। अब इस फिल्म को सोनी इंटरटेनमेंट की ओटीटी प्लेटफार्म पर छः माह बाद रिलीज किया जायेगा।
उक्त बातें आज यहां अपराह्न संयुक्त पत्रकार वार्ता में छत्तीसगढ़ी फिल्मों के लेखक व निर्देशक प्रणव झा के साथ ईरा फिल्म्स रायपुर के अमित जैन ने कही। बताया गया कि जहानाबाद वेब सीरीज की फिल्म की शूटिंग विगत दिनों कबीरधाम जिले में 20-22 दिन, राजनांदगांव जिले के खैरागढ़ क्षेत्र में 14-15 दिन और राजनांदगांव शहर में 10-12 दिन हुई है। प्रणव झा ने कहा कि इस फिल्म के प्रोड्यूसर सोनी टीवी है जिसके लिये अरेंजमेंट उन्होंने, अमित जैन व मनीष झा के साथ सहयोगी कलाकारों ने मिलकर किया। इस शहर में शूटिंग सुमीत सेल, महारानी स्कूल के आसपास, स्टेशन रोड, कुछ दूर खरखरा डेम आदि में हुई है। भरपूर मिले सहयोग को देखते हुए सोनी टीवी आने वाले समय में और भी शूटिंग के लिये अवसर देने तैयार है। इस फिल्म में भाषा हिन्दी लेकिन टोन बिहारी है। बंद जेल भोपाल में जहां की शूटिंग हुई है। चालू जेलों में शूटिंग की अनुमति पूरे भारत में नहीं है। इस फिल्म में राजनांदगांव जिले के भी कई कलाकार हैं जिनमें 4-5 मुख्य किरदारों की भूमिका में हैं।

error: Content is protected !!