Lic AAO Recruitment: असिस्टेंट एडमिनिस्ट्रेटिव ऑफिसर के पदों पर आवेदन शुरू, यहां करें अप्लाई

जॉब डेस्क। भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) की ओर से असिस्टेंट एडमिनिस्ट्रेटिव ऑफिसर (AAO) और असिस्टेंट इंजीनियर के पदों पर भर्ती के लिए आधिकारिक अधिसूचना जारी की गई है। जो उम्मीदवार एलआईसी में बतौर एएओ या एई के पद पर नौकरी करना चाहते है, उनके लिए यह एक सुनहरा अवसर है। जारी अधिसूचना के तहत एएओ और एई के कुल 841 पदों पर नियुक्ति की जाएगी, जिसमें असिस्टेंट इंजीनियर के लिए कुल 81 पद, असिस्टेंट एडमिनिस्ट्रेटिव ऑफिसर (स्पेशलिस्ट) के कुल 410 पद और असिस्टेंट एडमिनिस्ट्रेटिव ऑफिसर (जनरलिस्ट) के कुल 350 पद आरक्षित किए गए हैं। बता दें, इन पदों के लिए एप्लीकेशन विंडो एक्टिव कर दी गई है। इच्छुक एवं योग्य उनम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट licindia.in पर जाकर आगामी 8 सितंबर तक ऑनलाइन माध्यम से आवेदन कर सकते हैं।

आयु-सीमा

असिस्टेंट एडमिनिस्ट्रेटिव ऑफिसर (AAO) के पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 21 वर्ष व अधिकतम आयु 30 वर्ष निर्धारित की गई है। साथ ही विशेष वर्ग के उम्मीदवारों को आयु-सीमा में छूट भी प्रदान की जाएगी। एससी एवं एसटी उम्मीदवारों को आयु-सीमा में 5 वर्ष की छूट, ओबीसी उम्मीदवारों को आयु-सीमा में 3 वर्ष की छूट और दिव्यांग उम्मीदवारों को आयु-सीमा में 10 वर्ष की छूट प्रदान की जाएगी।

जरूरी योग्यता

इन पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों के पास भारत के किसी मान्यता प्राप्त संस्थान बीई, बीटेक व अन्य  निर्धारित पात्रताएं होनी चाहिए।

कितना मिलेगा वेतन

चयनित उम्मीदवारों को प्रतिमाह 88,635 रुपये से लेकर 1,69,025 रुपये प्रतिमाह का वेतनमान प्रदान किया जाएगा।

चयन-प्रक्रिया

उम्मीदवारों का चयन प्रारंभिक परीक्षा व लिखित परीक्षा के आधार पर किया जाएगा। प्रारंभिक परीक्षा में उम्मीदवारों से रीजनिंग, क्वांटिटेटिव एप्टीट्यूड और अंग्रेजी विषय से 100 बहुविकल्पीय प्रकार के प्रश्न पूछे जाएंगे। यह परीक्षा एक घंटे के लिए निर्धारित की गई है, जिसमें गलत उत्तर के लिए नकारात्मक अंकन का प्रावधान नहीं किया गया है। इस परीक्षा में सफल उम्मीदवारों को मुख्य परीक्षा के लिए बुलाया जाएगा। एएओ (जनरलिस्ट) की मुख्य परीक्षा में उम्मीदवारों से 300 अंकों के 120 प्रश्न पूछे जाएंगे। इसके अलावा, असिस्टेंट इंजीनियर और एएओ (स्पेशलिस्ट) की मुख्य परीक्षा में विषय से संबंधित प्रश्नों के आधार पर परीक्षा आयोजित कराई जाएगी।

error: Content is protected !!