डोंगरगढ़। डोंगरगढ़ से शर्मनाक घटना सामने आई है। यहां बहू ने पारिवारिक रिश्तों चलते अपनी 70 वर्षीय सास को बेरहमी से पीट-पीट कर हत्या कर डाला। आरोपिया को 24 घण्टे के भीतर गिरफ्तार कर भेजा गया था। यह मामला डोंगरगढ़ थाना का है। जानकारी के अनुसार बीते 16 अगस्त को करीब शाम 5 बजे आरोपिया श्रीमती खोम बाई पटेल पति विक्रम पटेल उम्र- 54 साल निवासी ग्राम राका अपने घर में थी, उसी समय उसकी सास श्रीमती बेद बाई पटेल पति लछन पटेल उम्र- 70 साल निवासी ग्राम राका जो करीबन 200 मीटर दूर अपने दुसरे बेटे पास रहती है, अपने हाथ में लकड़ी का डण्डा लेकर आरोपिया के घर आई, और आरेपिया को गंदी-गंदी गाली देने लगी तब आरोपिया अपने सास को गाली देने से मना की तो मृतिका बेद बाई आरोपिया के साथ झगड़ा करने लगी तब आरोपिया रोज-रोज का झगड़ा से मैं परेशान हो गई हूँ, मैं आज आज इसे आज जान से मारकर खत्म कर देती हूँ सोंचकर अपनी सास बेद बाई के हाथ में रखे डण्डे को छीनकर उसके पीठ, हाथ, कमर में उसी डण्डा से ताबड़तोड़ मारपीट कर दी जिससे बेद बाई पटेल का मौके पर ही मौत हो गया। धारा- 103(1) बीएनएस का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। इस दौरान थाना प्रभारी डोंगरगढ़ द्वारा अपने टीम के साथ आरोपिया खोम बाई पटेल का पता तलाश कर हिरासत में लेकर पुछताछ किया गया जो जुर्म करना स्वीकार किया। आरोपिया को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश कर ज्युडिशियल रिमाण्ड में भेजा गया।