राजनांदगांव। जिले मे शांति एवं कानून व्यवस्था बनाये रखने असामाजिक तत्वों गुुण्डा बदमाश, अवैध शराब/गांजा बिक्री- परिवहन करने वालों के विरुद्ध लगातार चलाए जा रहे अभियान कार्यवाही के तारतम्य में 18 अगस्त को सूचना मिला कि रामनगर मदरसा रोड स्थित मकान में सिमरन खान नामक महिला अपनी सहयोगी गिरजा जंघेल नामक महिला के साथ मिलकर अवैध रूप से मादक पदार्थ गांजा रखकर बेच रही है सूचना मिलने पर वरिष्ठ अधिकारियों को सूचित करते हुए गवाहों के साथ रवाना होकर मुखबिर बताएं स्थान पर पहुंचकर आरोपियों के मकान को चारों तरफ से घेराबंदी कर हमराह स्टाफ और गवाहों के रेड कार्यवाही किया गया रेड कार्यवाही दौरान आरोपियों से नाम पता पूछने पर उपरोक्त अनुसार अपना नाम पता बताएं जिनके घर की तलाशी लेने पर एक ग्रे कलर के स्कूल बैग में पॉलिथीन में भरा हुआ मादक पदार्थ गांजा, नकदी रकम, गांजा तौलने का इलेक्ट्रॉनिक मशीन, गांजा पीने का 03 नग चिलम एवं सेलो टैप प्राप्त हुआ जिसे मौके पर विधिवत कार्यवाही करते हुए जप्त किया गया, आरोपियों का कृत्य धारा 20(b) एन.डी.पी.एस. एक्ट का पाए जाने से मौके पर गिरफ्तार कर कार्यवाही करते हुए माननीय न्यायालय पेश किया गया।

