Asia Cup 2025: टीम इंडिया का आज होगा ऐलान, इन 15 खिलाड़ियों का नाम लगभग तय

Asia Cup 2025 Team India Squad: आज यानी मंगलवार, 19 अगस्त को एशिया कप के लिए BCCI की सिलेक्शन कमिटी टीम का चयन करेगी। मुंबई स्थित BCCI के हेडक्वार्टर में आज चीफ सिलेक्शन कमिटी की मीटिंग होगी। इसके बाद दोपहर 1:30 बजे चीफ सिलेक्टर अजीत अगरकर प्रेस कॉन्फ्रेंस कर टीम का ऐलान करेंगे। इसके बाद दोपहर 3 बजे विमेंस सिलेक्शन कमिटी आगामी वनडे वर्ल्ड कप के लिए भारतीय महिला टीम का स्क्वॉड का ऐलान करेगी। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, मुंबई में काफी भारी बारिश के बीच टीम इंडिया के T20 कप्तान सूर्यकुमार यादव और चीफ सिलेक्टर अजीत अगरकर BCCI हेडक्वार्टर पहुंच चुके हैं।

BCCI के सूत्रों के मुताबिक टीम लगभग तय हो चुकी है, आज की मीटिंग में बस कुछ खिलाड़ियों को लेकर चर्चा होनी है। खबर के अनुसार श्रेयस अय्यर, रिंकू सिंह, रियान पराग और वाशिंगटन सुंदर पर चर्चा होनी है, इनमें से किसी एक को स्क्वॉड में जगह देने पर विचार किया जा रहा है। टीम के कप्तान सूर्यकुमार यादव चोटिल होने के चलते आशंका जताई जा रही थी कि वह एशिया कप में शायद नहीं खेल पाएंगे लेकिन अब वह पूरी तरह फिट और टीम की कमान संभालने के लिए तैयार हैं। एशिया कप में भारत का उपकप्तान कौन होगा? ये देखना भी दिलचस्प होगा। इसके लिए अक्षर पटेल, हार्दिक पांड्या मजबूत दावेदार हैं लेकिन अगर शुभमन गिल को टीम में जगह मिली तो वही उपकप्तान भी चुने जा सकते हैं।

विराट कोहली और रोहित शर्मा, ये दोनों खिलाड़ी T20 इंटरनेशनल से संन्यास ले चुके हैं। इस बार का एशिया कप T20 फॉर्मेट में खेला जाएगा। ऐसे में ये दोनों खिलाड़ी इस एशिया कप 2025 के लिए टीम इंडिया का हिस्सा नहीं होंगे। ऐसे में सिलेक्टर्स के सामने बड़ा सवाल ये है कि टॉप ऑर्डर में उन खिलाड़ियों पर भरोसा किया जाए, जिन्हें पिछले कुछ समय से मौका दिया जा रहा है या स्टार खिलाड़ियों को, जिन्हें T20 में काफी समय से ज्यादा मौके नहीं मिले। टॉप 3 के लिए अभिषेक शर्मा, संजू सैमसन, तिलक वर्मा, शुभमन गिल, यशस्वी जायसवाल और साई सुदर्शन के रूप में 6 दावेदार हैं।

स्क्वॉड में 3 स्पेशलिस्ट तेज गेंदबाज शामिल किए जा सकते हैं

खबर के अनुसार जसप्रीत बुमराह ने BCCI को सूचित कर दिया था कि वह एशिया कप के लिए उपलब्ध हैं, इसके बाद उनका टीम में चुना जाना लगभग तय है। टीम में कुल 3 स्पेशलिस्ट तेज गेंदबाजों को शामिल किया जा सकता है, इसमें बुमराह के साथ अर्शदीप सिंह और प्रसिद्ध कृष्णा का नाम सबसे आगे हैं। हर्षित राणा को रिजर्व प्लेयर के रूप में चुना जा सकता है। BCCI के सूत्रों के मुताबिक एशिया कप के लिए इस बार 17 की जगह 15 सदस्यीय टीम का ऐलान किया जाएगा।

Asia Cup 2025: एशिया कप 2025 के लिए इन्हें मिल सकती है टीम में जगह

  • ओपनर: अभिषेक शर्मा, संजू सैमसन (विकेटकीपर)
  • टॉप और मिडिल ऑर्डर: शुभमन गिल, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), तिलक वर्मा
  • एक्स्ट्रा-विकेटकीपर: जितेश शर्मा
  • ऑल-राउंडर: हार्दिक पांड्या, शिवम दुबे, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर
  • स्पिनर: कुलदीप यादव, वरुण चक्रवर्ती
  • तेज गेंदबाज: जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह, हर्षित राणा

कहां देख सकते हैं टीम सेलेक्शन का लाइव प्रसारण?

भारतीय क्रिकेट फैंस एशिया कप 2025 के लिए होने वाली टीम के ऐलान का लाइव प्रसारण टीवी पर स्टार स्पोर्ट्स के चैनल पर देख पाएंगे। प्रेस कॉन्फ्रेंस की लाइव स्ट्रीमिंग Jio Hotstar ऐप और वेबसाइट पर होगी।

एशिया कप 2025 में कुल 8 टीमें लेंगी हिस्सा

एशिया कप 2025, 9 सितंबर से 28 सितंबर तक खेला जाएगा। T20 वर्ल्ड कप 2026 को ध्यान में रखते हुए एशिया कप 2025 इस बार T20 फॉर्मेट में खेला जाएगा। UAE में इसका आयोजन किया जाएगा। दुबई और अबू धाबी में सभी मुकाबले खेले जाएंगे। इस टूर्नामेंट में कुल आठ टीमें हिस्सा लेंगी। इन 8 टीमों में भारत, पाकिस्तान, श्रीलंका, बांग्लादेश, अफगानिस्तान, संयुक्त अरब अमीरात (UAE), हांगकांग और ओमान का नाम शामिल है।

भारत के कब और कहां होंगे मैच?

भारत अपने अभियान की शुरुआत 10 सितंबर को दुबई में UAE के खिलाफ करेगा। इसके बाद मौजूदा चैंपियन भारत 14 सितंबर को उसी मैदान पर पाकिस्तान का सामना करेगा। भारत का तीसरा ग्रुप A मैच 18 सितंबर को अबू धाबी में ओमान के खिलाफ होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!