डॉ.नीरेंद्र साहू के छत्तीसगढ़ साहू संघ के प्रदेशाध्यक्ष पद पर निर्विरोध सुशोभित करने के बाद संस्कारधानी आगमन पर जिला साहू संघ करेगा भव्य स्वागत – भागवत साहू

राजनांदगांव। बीते दिनों रायपुर टिकरापारा स्थित छत्तीसगढ़ साहू संघ के प्रदेश कार्यालय में छत्तीसगढ़ साहू संघ का चुनाव की प्रक्रियाएं पूरी की गई।जिसमें स्थानीय डोंगरगांव निवासी जिला साहू संघ राजनांदगांव के पूर्व अध्यक्ष व वर्तमान में जिला साहू संघ के संरक्षक सम्मानित डॉ.नीरेंद्र साहू जी को छत्तीसगढ़ साहू संघ के निर्विरोध अध्यक्ष घोषित किया गया है ।इस आशय की घोषणा होते ही संपूर्ण छत्तीसगढ़ में स्वजातीय बंधुओं में हर्ष की लहर है।डॉ.नीरेन्द्र साहू जी प्रदेशाध्यक्ष बनने के बाद आज कल यानि 20 अगस्त बुधवार समय दोपहर दो बजे अपने गृहक्षेत्र डोंगरगांव आगमन होगा।डोंगरगांव के पूर्व साहू समाज के प्रदेश अध्यक्ष डॉ.नीरेंद्र साहू राजनांदगांव बसंतपुर स्थित जिला साहू संघ के साहू सदन में शुभागमन होगा जहां जिला अध्यक्ष भागवत साहू,संरक्षक मोतीलाल साहू ,महामंत्री नीलमणी साहू, कोषाध्यक्ष नोबल साहू की अगुवाई में जोरदार स्वागत-अभिनंदन किया जायेगा जिसकी तैयारियां पूरी कर ली गई है।सहज -सरल मिलनसार यशस्वी नेतृत्व के धनी माननीय प्रदेशाध्यक्ष डॉ.नीरेंद्र साहू जी का प्रथम आगमन पर जंगलपुर -रामपुर घोरदा अर्जुनी अमलीडीह में भी स्वागत की व्यापाक तैयारी की गई है।तत्पश्चात डोंगरगांव तहसील साहू संघ द्वारा विश्राम गृह डोंगरगांव में डॉ.नीरेन्द्र साहू का आत्मीय स्वागत किया जायेगा।

इस अवसर पर जिला साहू संघ के कर्तव्यनीष्ठ महामंत्री नीलमणी साहू ने जिला तहसील नगर एवं मंडल के पदाधिकारियों एवं स्वजातीय बंधुओं से नियत समय दोपहर दो बजे बुधवार को जिला साहू संघ साहू सदन पहुंचकर छत्तीसगढ़ साहू संघ के निर्विरोध अध्यक्ष डॉ.नीरेंद्र साहू का ऐतिहासिक स्वागत करने की अपील की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!