बीजापुर। छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में नक्सल विरोधी अभियान के तहत थाना बासागुड़ा क्षेत्र में बासागुड़ा पुलिस एवं सीआरपीएफ 168 बटालियन ने संयुक्त कार्रवाई में 9 व 10 मार्च की दरम्यानी रात बुड़गीचेरू नाला के पास से चार नक्सलियों को पकड़ा। नक्सलियों के पास से बरामद बैग में डेटोनेटर, काॅर्डेक्स वायर, पाइप बम, जमीन खोदने का औजार, बरामद किया।
पुलिस पार्टी पर हमला करने का आरोपित भी गिरफ्तार
पकड़े गये नक्सलियों में डोडी गुड्डी (मिलिशिया सदस्य) माड़वी भीमा (डीएकेएमएस सदस्य ), ताती हुंगा (मिलिशिया सदस्य) कड़ती हिडमा (मिलिशिया सदस्य) पूवर्ती थाना जगरगुंडा जिला सुकमा का निवासी बताया।
पकड़े गये नक्सली में कड़ती हिड़मा थाना बासागुड़ा क्षेत्र में 19 जनवरी 20 को पेद्दागेलुर के जंगल पहाड़ में पुलिस पार्टी को जान से मारने एवं हथियार लूटन की नीयत से आइइडी लगाने की घटना में शामिल होना पाया गया। इसके विरुद्ध थाना बासागुड़ा में एक स्थाई वांरट भी लंबित है।
आवापल्ली में पांच नक्सली पकड़े गए
थाना आवापल्ली क्षेत्रांतर्गत थाना उसूर और सीआरपीएफ 196 की संयुक्त कार्रवाई में टेकमेटा और भुसापुर के मध्य जंगल से आइइडी के साथ 05 नक्सलियों को पकड़ा गया। पूछताछ में कुंजाम जोगा, मड़कम सुक्का, मड़कम मंगु, माड़वी राजू, कुहरामी गंगा स्कूलपारा मलेमपेंटा बताया। इनके कब्जे से टिफिन बम, इलेक्ट्रिक डेटोनेटर, 250 ग्राम गन पावडर, काॅर्डेक्स वायर, इलेक्ट्रिक वायर, बैटरी, जमीन खोदने का औजार (फावड़ा) बरामद किया गया।
आइइडी लगाते चार नक्सली पकड़े गए
थाना आवापल्ली एवं सीआरपीएफ 168 की टीम ने रायगुड़ा जंगल नाला के पास से आइइडी लगाते चार नक्सलियों को पकड़ा। पकड़े गए नक्सली आंदा माड़वी, माड़वी जोगा, माड़वी सुक्का, सन्नी बारसे सभी साकिन पूवर्ती जिला सुकमा हैं। इनके कब्जे से अमोनियम नाईट्रेट, सेल, डेटोनेटर, स्वीच, जमीन खोदने का औजार बरामद हुआ। पकड़े गये 13 नक्सलियों के विरुद्ध थाना बासागुडा, उसूर एवं आवापल्ली में मामला दर्ज करने के बाद कोर्ट में पेश किया गया। सभी को जेल भेज दिया गया।
सुकमा में 10 नक्सलियों ने किया सरेंडर
सुकमा जिला पुलिस द्वारा चलाया जा रहे पुना नर्कोम (घर वापसी) अभियान के तहत सीआरपीएफ व जिला पुलिस के समक्ष 10 नक्सलियों ने सरेंडर किया। जिसमे से एक नक्सली पर एक लाख का इनाम घोषित है। इसके साथ ही टाहकवाड़ा घटना में शामिल 3 नक्सली हैं। बाकी नक्सली विभिन्न घटनाओ में रहे शामिल। सभी सरेंडर नक्सली को पुनर्वास नीति का लाभ दिया जाएगा।