सनातन संस्कृति अनुरूप स्थापना एवं ससम्मान विसर्जन हो
सनातन संस्कृति ,एकता की झलक में धार्मिक भजनों एवं धार्मिक गीतों सहित बैंड बाजा डीजे धुमाल में हो अनुशासन एवं मर्यादा
राजनांदगांव (दैनिक पहुना)। संस्कारधानी में गणेश उत्सव की परंपरा वर्षो पुरानी है उत्सव का आनंद लेने देश के कोने-कोने से लोग यहां गणेश उत्सव व नैनाभीराम आकर्षक मनमोहन धार्मिक देश भक्ति से ओतप्रोत समाहित विसर्जन झांकी का आनंद लेने आते हैं सनातन संस्कृति एवं परंपरा में सनातन एकता की झलक दिखाई पड़ती है सनातन परंपरा में देवों में प्रथम पूज्य विघ्नहर्ता भगवान गणपति का 11 दिवसीय गणपति महोत्सव संस्कारधानी राजनांदगांव में श्रद्धा, भक्ति भाव व आनंद उमंग हर्षोल्लास के साथ 27 अगस्त से 6 अगस्त तक मनाया जाएगा। सनातन धर्म महासभा सेवा परिवार के प्रदेश अध्यक्ष संतोष पटाक , जिला अध्यक्ष सौरभ खंडेलवाल ने बताया कि सनातन संस्कृति मे गणेश जी का बहुत महत्व है उन्हें प्रथम पूजनीय माना जाता है और किसी भी शुभ कार्य की शुरुआत के पहले उनकी पूजा होती है उन्हें विघ्नहर्ता भी कहा जाता है जिसका अर्थ होता है बाधाओ को दूर करने वाला भगवान गणेश देवों के देव महादेव भगवान शिव और माता पार्वती के छोटे पुत्र हैं भगवान गणेश की पत्नी का नाम रिद्धि और सिद्धि है रिद्धि और सिद्धि भगवान विश्वकर्मा की पुत्रियां है।
सनातन धर्म सेवा परिवार इकाई द्वारा जिले की सभी गणेश उत्सव समितियां से निवेदन पूर्वक आग्रह किया है कि मेरी संस्कृति मेरा अभिमान के अंतर्गत स्वतंत्रता संग्राम सेनानी सर्वप्रथम बाल गंगाधर तिलक द्वारा गणपति महोत्सव मनाने का शुभारंभ किया गया था ताकि लोगों में एकता का भाव जागृत हो सनातन संस्कृति, एवं धर्म को संजोकर रखना हम सभी का दायित्व है सभी गणेश समितियां भगवान गणपति को मूल स्वरूप में गणेश चतुर्थी के दिन स्थापित करें।
पंडाल परिसर में 11 दिन धार्मिक भजनों गीतों एवं कार्यक्रमों का संचालन करें। एवं अनंत चतुर्दशी को ही भगवान गणपति का विसर्जन ससम्मान करें भाद्रपद चतुर्थी के दिन विघ्नहर्ता गणपति जी की स्थापना पूर्ण भक्ति भाव एवं श्रद्धा बैंड बाजा , विभिन्न वाद्य यंत्रों , के साथ भगवान गणपति को विराजमान करें एवं धार्मिक भजनों गीतों डीजे एवं बैंड बाजा व धुमाल बजाकर धार्मिक वेशभूषा एवं उत्साह के माहौल में हम सब ने ठाना है सनातन संस्कृति की आईए आप और हम सभी मिलाकर अलख जगाएंगे। उपरोक्त जानकारी सनातन धर्म महासभा सेवा परिवार के जिला अध्यक्ष सौरभ खंडेलवाल ने दी।

