पुराना फोन बेचने से पहले डिलीट कर दें ये चीजें, वरना हो सकता है नुकसान…

Delete Before Selling Old Phone: पुराना स्मार्टफोन बेच रहे हैं? सावधान! अक्सर लोग नया फोन लेने के बाद पुराना फोन बेच देते हैं, लेकिन उसमें मौजूद पर्सनल डेटा डिलीट करना भूल जाते हैं. यही लापरवाही आपकी प्राइवेसी के लिए बड़ा खतरा बन सकती है. बैंकिंग ऐप्स से लेकर सोशल मीडिया अकाउंट तक की जानकारी अगर गलत हाथों में चली गई तो इसका गलत इस्तेमाल हो सकता है. जानिए, फोन बेचने से पहले कौन-सी जरूरी चीजें हटाना बेहद जरूरी है.

Delete Before Selling Old Phone

Delete Before Selling Old Phone

1. बैंकिंग ऐप्स हटाना न भूलें (Delete Before Selling Old Phone)

सबसे पहले अपने बैंक से जुड़े ऐप्स का डेटा नए फोन में ट्रांसफर कर लें. फिर पुराने फोन में मौजूद Paytm, PhonePe, Google Pay जैसे ऐप्स को पूरी तरह अनइंस्टॉल या लॉगआउट कर दें. अगर आपके अकाउंट की डिटेल्स फोन में सेव हैं, तो उन्हें भी तुरंत डिलीट करें. इससे आपका बैंक खाता सुरक्षित रहेगा.

2. सोशल मीडिया अकाउंट्स लॉगआउट करें (Delete Before Selling Old Phone)

Facebook, Instagram, Snapchat, LinkedIn जैसे सोशल मीडिया ऐप्स भी फोन से हटा दें. अगर आपने ब्राउज़र पर कहीं लॉगिन किया है, तो वहां से भी साइन आउट करें. ऐसा न करने पर आपकी पर्सनल फोटो, मैसेज और अकाउंट जानकारी किसी और के हाथ लग सकती है.

3. WhatsApp का बैकअप लें (Delete Before Selling Old Phone)

अगर आप अपने चैट्स नए फोन में इस्तेमाल करना चाहते हैं, तो पहले WhatsApp का बैकअप ले लें. बैकअप करने के बाद पुराने फोन से ऐप को डिलीट करें. वरना आपकी चैट और निजी बातचीत किसी और तक पहुंच सकती है.

4. फैक्ट्री रिसेट करना सबसे जरूरी (Delete Before Selling Old Phone)

फोन बेचने से पहले उसे फैक्ट्री रिसेट ज़रूर करें. इससे फोन का सारा डेटा डिलीट हो जाएगा और वह बिल्कुल नया जैसा हो जाएगा. लेकिन ध्यान रखें, रिसेट करने से पहले जरूरी फाइल और कॉन्टैक्ट्स का बैकअप जरूर ले लें.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!