रूस की सेना ने कैंसर अस्पताल पर बरसाए बम, हो रही चौतरफा आलोचना

नई दिल्ली: यूक्रेन की ओर से दावा किया गया है कि रूस ने दक्षिणी शहर मायकोलाइव में भारी बम बरसाए हैं. ये हमला कैंसर अस्पताल पर किया गया है. इस हमले में कई आवासीय भवनों को नुकसान पहुंचा है. अस्पताल के मुख्य चिकित्सक मैक्सिम बेज़नोसेंको ने कहा कि हमले के दौरान कई मरीज अस्पताल में थे, गनीमत रही कि किसी मरीज की मौत नहीं हुई. हमले ने इमारत को पूरी तरह से तबाह कर दिया है. खिड़कियों को चिथड़े उड़ गए हैं.

मायकोलाइव से कीव घेरने की तैयारी
रूसी सेना ने कीव को घेरने के लिए राजधानी से 470 किलोमीटर (292 मील) दक्षिण में स्थित मायकोलाइव पर अपने हमले तेज कर दिए हैं. यूक्रेनी और पश्चिमी अधिकारियों ने पहले रूस पर दक्षिणी शहर मारियुपोल में एक अस्पताल पर गोलाबारी का आरोप लगाया था. उस हमले में तीन लोगों की मौत हो गई थी.

error: Content is protected !!