मोबाइल धारकों में छायी प्रसन्नता
राजनांदगांव। जिला पुलिस अधीक्षक संतोष सिंह द्वारा 150 गुम मोबाइल कीमती लगभग 20 लाख रूपये को मोबाइल धारकों को लौटाया गया, जिससे मोबाइल धारकों में खुशी की लहर है।
जिला राजनांदगांव में पूर्व में चोरी, लूट, डकैती आदि आपराधिक मामलों में ही मोबाईल खोजा जाता था। पुलिस अधीक्षक संतोष सिंह द्वारा गुम मोबाइल खोज कर मोबाइल धारकों को लौटाने के निर्देश पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजनांदगांव नोडल अधिकारी सायबर सेल के मार्गदर्शन में प्रभारी सायबर सेल सउनि द्वारिका प्रसाद लाऊत्रे के नेतृत्व में सायबर सेल की टीम द्वारा जिला राजनांदगांव के शहर, ग्राम व सुदूर नक्सल प्रभावित दुर्गम गांव व छत्तीसगढ़ के अन्य जिलों जैसे कबीरधाम, दुर्ग, बालोद, दंतेवाड़ा, कोण्डागांव, रायपुर, महासमूंद, अंबिकापुर एवं अन्य प्रदेशों जैसे बिहार के बिहारशरीफ के जिला नालंदा, महाराष्ट्र के नागपुर, पूणे, पश्चिम बंगाल के कोलकाता, ओडिसा के सुन्दरगढ़, राऊरकेला, तेलंगाना के हैदराबाद आदि जगहों से कुल 150 गुम मोबाईल खोज कर दुर्ग रेंज में सर्वाधिक गुम मोबाइल बरामद करने में सफलता हासिल की है। आज पुलिस अधीक्षक संतोष सिंह द्वारा मोबाईल धारकों को उनके गुम मोबाईल का वितरण किया गया। इस अवसर पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजनांदगांव (नोडल अधिकारी सायबर सेल) संजय महादेवा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डोंगरगढ़ जय प्रकाश बढ़ई, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (यातायात) गजेन्द्र सिंह ठाकुर, प्रशिक्षु आई.पी.एस. मयंक गुर्जर, सायबर सेल एवं पुलिस अधीक्षक कार्यालय के अधिकारी/कर्मचारीगण उपस्थित थे।
पुलिस ने आम जनता से अपील की है कि दूसरों का प्राप्त मोबाईल प्रयोग करना अपराध की श्रेणी में आता है। गुम मोबाइल प्राप्त होने पर वैधानिक कार्यवाही से बचने हेतु कृपया उसे नजदीकी थाना या साइबर सेल राजनांदगांव में जमा करें।