अमित शाह ने कांग्रेस के उपराष्ट्रपति उम्मीदवार को बताया नक्सलियों का समर्थक, पूर्व CM बघेल ने किया पलटवार, कहा…

रायपुर। छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के उस बयान पर कड़ा पलटवार किया, जिसमें उन्होंने विपक्ष के उपराष्ट्रपति उम्मीदवार बी. सुदर्शन रेड्डी को नक्सलवाद समर्थक मानसिकता वाला करार दिया था। इसके अलावा उन्होंने हाल ही में साय कैबिनेट का विस्तार कर 14 मंत्री बनाए जाने पर भी आपत्ती जताई।

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के बयान पर पलटवार करते हुए भूपेश बघेल ने कहा कि “जब तड़ीपार जैसे व्यक्ति को इस देश का गृह मंत्री बनाया जा सकता है, तो किसी जज को उपराष्ट्रपति के लिए उम्मीदवार बनाने में क्या गलत है?” उन्होंने कहा कि यह संविधान और कानून का पालन करने की बात है, जबकि कुछ लोग इसे नजरअंदाज कर रहे हैं।

इससे पहले, अमित शाह ने आरोप लगाया था कि विपक्ष के उपराष्ट्रपति उम्मीदवार बी. सुदर्शन रेड्डी ने सुप्रीम कोर्ट में 2011 में सलवा जुडूम पर फैसला देकर वामपंथी उग्रवाद और नक्सलवाद का समर्थन किया। सुदर्शन रेड्डी ने छत्तीसगढ़ के बस्तर में आदिवासियों की सलवा जुडूम मुहिम को गैरकानूनी करार देते हुए उस पर बैन लगाया था। अमित शाह ने कहा था कि अगर यह फैसला नहीं दिया गया होता, तो 2020 तक नक्सलवाद खत्म हो सकता था।

मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर BJP पर साधा निशाना

साय सरकार में 14 मंत्रियों के गठन को लेकर जारी विवाद पर पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि अटल बिहारी वाजपेयी के प्रधानमंत्री रहते हुए नियम बनाए गए थे और रमन सिंह के कार्यकाल में चार मंत्रियों को हटाया गया था। बघेल ने कहा, “हम वही कानून और संविधान मानते हैं, जिसकी बात राहुल गांधी भी कर रहे हैं। उदाहरण सामने है।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!