CRPF की 22वीं बटालियन में तैनात जवान ने की आत्महत्या: ड्यूटी के दौरान LMG से खुद को मारी गोली

सुकमा। सीआरपीएफ की 22वीं बटालियन में तैनात एक जवान ने ड्यूटी के दौरान कथित तौर पर अपनी ही लाइट मशीन गन (LMG) से खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली। सूत्रों के मुताबिक जवान हाल ही में छुट्टी खत्म कर वापस ड्यूटी पर लौटा था। घटना मिनपा कैंप की है।

शुरुआती जानकारी के मुताबिक, मृतक जवान का नाम शशिभूषण है, जो कि बिहार का रहने वाले था। घटना के बाद साथी जवानों ने गोली चलने की आवाज सुनी और मौके पर पहुंचने पर उसे खून से लथपथ हालत में पाया। इसके बाद तुरंत उच्च अधिकारियों को सूचना दी गई।

गौरतलब है कि जवान की आत्महत्या के पीछे के कारणों का अभी तक पता नहीं चल पाया है। घटना की आधिकारिक पुष्टि फिलहाल नहीं हुई है।

error: Content is protected !!